VIDEO: शारजाह से आए यात्री ने मोजों में छुपा रखा था ₹27 लाख से अधिक कीमत का सोना, एयरपोर्ट पर धरा गया

यात्री ने इस सोने को अपने मोजे में छुपा रखा था जिसकी कीमत 27 लाख 33 हजार 105 रुपये आंकी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
यात्री ने सोने को पेस्‍ट के रूप में पाउच में भरकर मोजों के नीचे छुपा रखा था
नई दिल्‍ली:

कस्‍टम विभाग के अधिकारियों ने वाराणसी के लाल बहादुर शास्‍त्री एयरपोर्ट से एक यात्री के पास से 530.700 ग्राम सोना जब्‍त किया है. इस यात्री ने इस सोने को अपने मोजे में छुपा रखा था जिसकी कीमत 27 लाख 33 हजार 105 रुपये आंकी गई है. यह यात्री फ्लाइट क्रमांक IX184 से 26 जुलाई को शारजाह से वाराणसी आया था. सोने को ब्राउन रंग के पेस्‍ट के रूम में दो काले प्‍लास्टिक के पाउच में रखा गया था.

इस यात्री ने दोनों पाउच को अपने पैरों के नीचे चिपका रखा था और इसके ऊपर मोजे पहन रखे थे. तलाशी के दौरान यह दोनों प्‍लास्टिक पाउच बरामद किए गए. यात्री को गिरफ्तार कर मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है.

* मनी लॉन्डरिंग के तहत गिरफ्तारी का ED का अधिकार बरकरार, SC ने कहा - गिरफ्तारी प्रक्रिया मनमानी नहीं
* उद्धव ठाकरे से एक दिन पहले खरी-खोटी सुनने वाले CM एकनाथ शिंदे ने अब यूं दी बर्थडे की बधाई
* लालू के करीबी भोला यादव को CBI ने 'ज़मीन के बदले नौकरी' केस में गिरफ़्तार किया

मनी लॉन्डरिंग एक्ट के तहत गिरफ्तारी गलत नही: सुप्रीम कोर्ट

Featured Video Of The Day
Pakistan Train Hijack: Balochistan Train Rescue Operation का पहला वीडियो | Breaking News
Topics mentioned in this article