VIDEO : बेंगलुरु में फ्लाईओवर पर चढ़कर शख्स ने बरसाए नोट, वीडियो भी आया सामने

सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें एक शख्स थैले से नोट निकालकर हवा में उड़ाते दिख रहा है. ये वीडियो बेंगलुरु का बताया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लॉ एंड ऑर्डर बिगाड़ने की धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की.
बेंगलुरु:

बेंगलुरु के केआर मार्केट फ्लाईओवर से 10 रूपये के नोटों को उछालने का हैरत में डाल देना वाला मामला सामने आया है. केआर मार्केट सिग्नल के पास फ्लाई ओवर से एक अंजान आदमी ने फ्लाईओवर पर चढ़कर नोट उछाले. नोटों को गिरता देख कुछ लोग नोटों को लूटना शुरू कर दिया. जब तक पुलिसकर्मी फ्लाई ओवर के ऊपर चढ़कर जाते तब तक वो व्यक्ति वहां से भाग गया.

फिलहाल इस मामले की आरंभिक जांच में पता चला है कि इस शख्स ने 10- 10 रुपए के करीब  3 हजार रुपए हवा में उछाल दिए. पुलिस को आशंका है कि ये व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार हो सकता है. लॉ एंड ऑर्डर बिगाड़ने की धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस वाकये का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसमें एक शख्स खुलेआम फ्लाईओवर पर नोट हवा में उड़ा रहा है.

ये भी पढ़ें : "आप देश की सेना का अपमान न करें...": सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने पर रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस को लताड़ा

ये भी पढ़ें : "सुरक्षाबलों का सम्मान करते हैं" ; सर्जिकल स्ट्राइक बयान विवाद के बीच दिग्विजय सिंह

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025 में कितनी सीटें जीतेगी NDA? Amit Shah ने की भविष्यवाणी | NDTV Powerplay