बिहार सरकार के नाम पर फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री कार्यालय के नाम पर फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल  (Fake Social Media Profile) बनाने के एक आरोपी को आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम ने गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इस मामले में 23 अगस्त को अभियुक्त अरमान बशीर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
पटना:

बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री कार्यालय के नाम पर फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल  (Fake Social Media Profile) बनाने के एक आरोपी को आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम ने गिरफ्तार किया है. आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) को मुख्यमंत्री सचिवालय, बिहार सरकार के अधिकारिक प्रतीक चिह्न का दुरुपयोग करने और मुख्यमंत्री कार्यालय के नाम से फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल ट्विटर (Twitter) पर संचालित किये जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद ईओयू ने मामला दर्ज कर एक फरवरी को जांच शुरू की थी.

मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेषज्ञ पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार सिंह को जांच टीम में शामिल किया गया था. मामले की जांच कर फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाने वाले व्यक्ति की पहचान की गई तथा 23 अगस्त को अभियुक्त अरमान बशीर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.


 

Featured Video Of The Day
Sunil Pal और Mushtaq Khan अपरहण कांड में आरोपी लवी को UP के Bijnor से गिरफ्तार | BREAKING NEWS