कोलकाता:
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि वह 27 मई को नयी दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेंगी और राज्य की समस्याओं को रेखांकित करेंगी. बनर्जी ने यह भी दावा किया कि पूर्ववर्ती योजना आयोग ने राज्यों को बोलने और मुद्दों को हल करने के लिए एक मंच दिया था, लेकिन अब नीति आयोग की बैठकों में चर्चा करने के लिए केंद्र 'एजेंडा तय करता है'.
उन्होंने कहा, “मैं (बैठक में) भाग लूंगी. राज्य के मुद्दों को रेखांकित करने के लिए कोई अन्य मंच नहीं है … भले ही मुझे अंत में ही बोलने की अनुमति क्यों न दी जाए.” मुख्यमंत्री ने कहा, 'वे शायद मुझे सूर्यास्त के बाद और सबके बाद बोलने देंगे. फिर भी, मैं जाऊंगी. मैं पश्चिम बंगाल से संबंधित कई मामलों को बढ़ा रही हूं, और मैं इन्हें रेखांकित करूंगी.'
ये भी पढ़ें-
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
Leh Protest: हिंसा के बाद लेह की Ground से सीधी तस्वीरें, देखें रिपोर्ट | Ladakh | Sonam Wangchuk