TMC के टिकट पर आसनसोल से लोकसभा उपचुनाव लड़ेंगे शत्रुघ्न सिन्हा, बालीगंज भेजे गए बाबुल सुप्रियो

आसनसोल से लोकसभा उपचुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रसिद्ध अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा टीएमसी के प्रत्याशी होंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

लोकसभा उपचुनाव में आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा होंगे TMC कैंडिडेट

नई दिल्ली:

लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने अहम ऐलान किया है. आसनसोल से लोकसभा उपचुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रसिद्ध अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा टीएमसी के प्रत्याशी होंगे.  इसको लेकर ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की ओर से यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि आसनसोल से लोकसभा उपचुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रसिद्ध अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा हमारे उम्मीदवार होंगे. " 

वहीं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने बालीगंज से प्रसिद्ध गायक बाबुल सुप्रियो को उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने ट्वीट किया है, "पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रसिद्ध गायक बाबुल सुप्रियो, बालीगंज से विधानसभा उपचुनाव में हमारे उम्मीदवार होंगे. जय हिंद, जय बांग्ला, जय मां- माटी- मानुष!" 

Topics mentioned in this article