"मुझे क्रिकेट खेलना नहीं आता पर..." : सौरभ गांगुली को लेकर ममता बनर्जी ने केंद्र को घेरा

ममता बनर्जी ने कहा कि वो खुद केंद्रीय खेल मंत्री रही हैं और उन्होंने हमेशा इस बारे में बात की थी कि कैसे राजनीति को खेलों के साथ नहीं मिलाया जाना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
सीएम ने कहा, "क्योंकि सौरव एक सज्जन व्यक्ति हैं, वह कुछ नहीं कह रहे हैं. उन्हें बुरा लगा होगा."
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को बीसीसीआई (बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया) के प्रमुख के पद से हटाने और उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद में नहीं भेजने की कड़ी शब्दों में आलोचना की. उन्होंने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया था कि उन्हें आईसीसी में भेजा जाए. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. साथ ही बीसीसीआई अध्यक्ष का पद भी रोजर बिन्नी को चला गया है. 

इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने पत्रकारों से कहा, " मैं क्रिकेट के खेल को नहीं समझती, लेकिन अगर आप मुझे खेलने देंगे तो मैं खेलूंगी." अगर कोई सक्षम और योग्य है, तो उसे मौका मिल सकता है, भले ही वे "राजनीतिक आदमी" हों. ये बात उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के भाई की ओर इशारा करते हुए कहा, जिन्हें परिषद में एक पद मिला है. 

उन्होंने कहा , "अदालत ने सौरव और जय शाह के लिए तीन कार्यकालों की अनुमति दी थी. ऐसे में जब उन्हें कार्यकाल की अनुमति दी गई है और वो इसके हकदार हैं, तो सौरव को क्यों वंचित किया गया है? इस फैसले से न केवल खेल प्रेमी हैरान हैं बल्कि यह दुनिया के लिए शर्म की बात है."

ममता ने कहा, "आपने देखा है कि मैंने खुलेआम अनुरोध किया था. अगर उन्होंने उन्हें (सौरभ) भेजा होता, तो देश को गर्व होता. जगमोहन डालमिया भी थे. तो आज, किस कारण से, किस अज्ञात कारण से, सौरव जैसे व्यक्ति को वंचित किया गया है और किसी और के लिए आरक्षित पद छोड़ दिया है." 

सीएम ने कहा, "क्योंकि सौरव एक सज्जन व्यक्ति हैं, वह कुछ नहीं कह रहे हैं. उन्हें बुरा लगा होगा, लेकिन उन्होंने उस दर्द को किसी के साथ साझा नहीं किया है. लेकिन हम इसे हल्के में नहीं ले रहे हैं. हम हैरान हैं. यह बेशर्म राजनीतिक प्रतिशोध है." यह पूछे जाने पर कि क्या जय शाह को आईसीसी में भेजने का इरादा है, बनर्जी ने कहा, "मैं नाम नहीं लूंगी."

ममता बनर्जी ने कहा कि वो खुद केंद्रीय खेल मंत्री रही हैं और उन्होंने हमेशा इस बारे में बात की थी कि कैसे राजनीति को खेलों के साथ नहीं मिलाया जाना चाहिए. हालांकि, ममता के बयान पर पश्चिम बंगाल बीजेपी के पूर्व प्रमुख दिलीप घोष ने तंज कसा है.

Advertisement

"जब वाम मोर्चा सरकार ने सौरव गांगुली को साल्ट लेक में एक स्कूल बनाने के लिए जमीन आवंटित की, तो कौन उस स्कूल को बंद करना चाहता था? गांगुली को कोई जमीन नहीं दी जानी चाहिए, जैसा कि उन्होंने सिंगूर में धरना देकर कहा था. उन्होंने वह जमीन वापस ले ली है. आज वह सौरव को याद कर रही है क्योंकि वो खुद मुश्किल में है."

यह भी पढ़ें -
-- रुपये में रिकॉर्ड गिरावट के बीच मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र और वित्‍त मंत्री पर कसा तंज

-- सुप्रीम कोर्ट ने HIV पॉजिटिव पूर्व-सैनिक का इलाज बेस अस्पताल में करने का दिया आदेश

VIDEO: संगरूर में CM मान के घर के बाहर किसान यूनियन का प्रदर्शन

Featured Video Of The Day
Delhi में आज कच्ची कॉलोनियों में लोग सम्मानजनक जिंदगी जी रहे- Arvind Kejriwal
Topics mentioned in this article