पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee)ने राजधानी कोलकाता में आज कम्युनिटी दुर्गा पूजा के शुभारंभ के अवसर पर 'ढाक' (ड्रम की तरह का पारंपरिक वाद्य यंत्र) बजाया. न्यू अलीपोर में सुरुचि संघ के पंडाल का उद्घाटन करने के दौरान सीएम ममता फेस्टिव मूड में नजर आईं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में ममता को रिबिन काटते हुए और फिर ढाक के साथ चलते हुए और इसे बजाते हुए देखा जा सकता है. मुख्य पंडाल पर पहुंचने के बाद के ढाक को फर्श पर रखकर इसे बजाना जारी रखती हैं. बंगाल सरकार के मंत्री फिरहाद हाकिम भी बगल में खड़े उनका साथ देते नजर आ रहे हैं. बता दें कोलकाता की दुर्गा पूजा को 'मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत' के तौर पर यूनेस्को की सूची में शामिल किया गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 1 सितंबर को कोलकाता में इसका जश्न मनाने के लिए आयोजित समारोह का नेतृत्व किया था
ममता बनर्जी ने इससे पहले सोमवार को भी ममता ने कोलकाता में कई सामुदायिक दुर्गा पूजा पंडालों का उद्घाटन किया था, हरिदेवपुर में अजय सन्हाती, बोसपुकुर शीतला मंदिर और बेहला नातून दल समेत 10 बड़े पंडाल शामिल थे. तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने बताया था कि ममता इस साल 150 दुर्गा पूजा पंडालों का वहां मौजूद रहकर तथा कम से कम 400 पंडालों का वर्चुअल रूप से उद्घाटन करेंगी.
बंगाल में दुर्गा पूजा की धूम की बीच राजधानी कोलकाता सहित राज्य के दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के उत्तरी-पश्चिमी हिस्से में एक अक्टूबर को चक्रवातीय परिसंचरण बनने का अनुमान है. मौसम विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय के निदेशक जी. के. दास ने कहा कि इस कारण दो अक्टूबर, महासप्तमी के दिन कोलकाता और राज्य के अन्य दक्षिणी जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है.बंगाल में दुर्गा पूजा का मुख्य उत्सव महासप्तमी से शुरू होकर महादशमी तक, चार दिन चलता है. दास ने कहा, ‘‘उत्सव के चारों दिन बारिश होने की संभावना है और दो अक्टूबर को मूसलाधार बारिश का अनुमान है, वहीं पांच अक्टूबर तक हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान है.''मौसम विभाग के इस अनुमान से सार्वजनिक पूजा पंड़ाल के आयोजकों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं. (भाषा से भी इनपुट)
* DA में हुई 4 फीसदी की बढ़ोतरी, जानें - किसको कितना मिलेगा फायदा
* दिल्ली आबकारी नीति: गिरफ्तार कारोबारी विजय नायर को CBI कोर्ट में किया गया पेश