ममता बनर्जी ने एगरा में अवैध पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट के लिए लोगों से माफी मांगी

ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा में 16 मई को हुए विस्फोट (Explosion) में मारे गए लोगों के परिवारों के एक-एक सदस्य को 'होमगार्ड' के पद का नियुक्ति पत्र सौंपा. कहा कि अवैध कारखाने के मालिक एवं मुख्य आरोपी के परिवार के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ममता बनर्जी ने एगरा में अवैध पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट के लिए लोगों से माफी मांगी है. (फाइल फोटो)
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने राज्य के पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा इलाके के लोगों से शनिवार को माफी मांगी, जहां अवैध पटाखा कारखाने में विस्फोट (Explosion) होने से 12 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे.विस्फोट के 11 दिन बाद खड़ीकुल गांव पहुंची तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख बनर्जी ने कहा कि अगर खुफिया तंत्र ने ठीक से काम किया होता तो हादसे को रोका जा सकता था. बनर्जी ने विस्फोट में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिजनों को मुआवजे के चेक बांटने के बाद कहा, “मैं आपके सामने सिर झुकाकर इस घटना (16 मई को अवैध पटाखा कारखाने में विस्फोट) के लिए माफी मांगती हूं.”

उन्होंने 16 मई को हुए विस्फोट में मारे गए लोगों के परिवारों के एक-एक सदस्य को 'होमगार्ड' के पद का नियुक्ति पत्र भी सौंपा. बनर्जी ने कहा कि अवैध कारखाने के मालिक एवं मुख्य आरोपी के परिवार के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें : 

Featured Video Of The Day
Yo Yo Honey Singh: Moose Wala के गाने, Badshah से बहस और नशे की लत पर EXCLUSIVE और UNFILTERED!
Topics mentioned in this article