मुंबई:
महाराष्ट्र के मालेगांव में भारी फायरिंग होने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि एआईएमआईएम (AIMIM) नेता और पूर्व मेयर अब्दुल मलिक पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की है. इस फायरिंग में मलिक को कुल 3 गोलियां लगी हैं. इसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल लेकर जाया गया.
अब्दुल मलिक की हालत गंभीर बताई जा रही है. मलिक को छाती के बायीं ओर, बायीं जांघ और दाहिने हाथ पर चोटें आई हैं. चूंकि चोटें गंभीर हैं, इसलिए एआईएमआईएम नेता को नासिक के एक अस्पताल में शिफ्ट किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. स्थानीय पुलिस ने व्यापक जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
Featured Video Of The Day
Dehradun में घर के ऊपर बनी अवैध मस्जिद पर MDDA का बुलडोजर ऐक्शन! थानो इलाके में पहली मंजिल सील














