मालेगांव में AIMIM नेता अब्दुल मलिक पर फायरिंग, अज्ञात हमलावरों ने मारी 3 गोलियां

एआईएमआईएम (AIMIM) नेता और पूर्व मेयर अब्दुल मलिक पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की है. इस फायरिंग में मलिक को कुल 3 गोलियां लगी हैं.

Advertisement
Read Time: 1 min
मुंबई:

महाराष्ट्र के मालेगांव में भारी फायरिंग होने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि एआईएमआईएम (AIMIM) नेता और पूर्व मेयर अब्दुल मलिक पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की है. इस फायरिंग में मलिक को कुल 3 गोलियां लगी हैं. इसके बाद उन्‍हें तुरंत हॉस्पिटल लेकर जाया गया. 

अब्‍दुल मलिक की हालत गंभीर बताई जा रही है. मलिक को छाती के बायीं ओर, बायीं जांघ और दाहिने हाथ पर चोटें आई हैं. चूंकि चोटें गंभीर हैं, इसलिए एआईएमआईएम नेता को नासिक के एक अस्पताल में शिफ्ट किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. स्थानीय पुलिस ने व्यापक जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India की आधी से ज्यादा आबादी Physically Unfit, Lancet Report में खुलासा
Topics mentioned in this article