"मुझे गले लगाने आया था...."; भारत जोड़ो यात्रा में सुरक्षा चूक पर बोले राहुल गांधी

ऑनलाइन शेयर किए गए वीडियो में साफ दिख रहा है कि राहुल अपने कारवां के साथ आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन इसी बीच हुडी पहने एक शख्स उनके गले से आकर लग जाता है. तभी वहां मौजूद बाकी लोग उसे तुरंत पकड़कर खींच लेते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल

पंजाब के होशियारपुर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली. दरअसल एक शख्स ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सुरक्षा घेरा तोड़ गले लगा लिया. जिसके बाद में कार्यकर्ताओं ने उस शख्स को पकड़कर खींच लिया. अब इसी वाकये पर राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया देते दी हैं. राहुल गांधी ने कहा कि कौन सी सुरक्षा में चूक हुई थी, वह मुझे गले लगाने आया था और अति उत्साहित था. इसे सुरक्षा में चूक नहीं कहेंगे. यात्रा में ऐसा होता रहता है.

सोशल मीडिया पर इस वाकये का वीडियो भी सामने आया है. ऑनलाइन शेयर किए गए वीडियो में साफ दिख रहा है कि राहुल अपनी भारत जोड़ो यात्रा के कारवां के साथ आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन इसी बीच हुडी पहने एक शख्स उनके गले से आकर लग जाता है. राहुल के गले लगते ही बाकी कार्यकर्ता उसे फौरन पकड़कर खींच लेते हैं. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल के इर्द-गिर्द सुरक्षा का मजबूत घेरा बना लिया, ताकि फिर कोई अंजान शख्स उनके पास न आ जाए. आपको बता दें कि कुछ ही दिन पहले राहुल की सुरक्षा को लेकर सवाल भी उठ चुके हैं.

ये भी पढ़ें : पार्टी की बैठक के दौरान पीएम मोदी की बीएस येदियुरप्पा से मुलाकात, कर्नाटक चुनाव पर हुई चर्चा

ये भी पढ़ें : वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के खजाने की रक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका, जानें पूरा मामला

Featured Video Of The Day
Drugs Racket Busted: ड्रग्स तस्करी मामले में Dawood Ibrahim का गुर्गा दानिश चिकना गोवा से गिरफ्तार