6 hours ago

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने सदन से इस्तीफ़ा दे दिया है. सभापति जगदीप धनखड ने उनका इस्तीफा स्वीकार किया. अरोड़ा लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट से उपचुनाव जीते हैं. इधर आंध्र प्रदेश के रहने वाले आर चंद्रशेखर को केरल का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है. भारतीय पुलिस सेवा के 1991 बैच के चंद्रशेखर, आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले के वीरवासरम के रहने वाले हैं.

Updates...

Jul 01, 2025 22:10 (IST)

आरबीआई ने श्री केशवन रामचंद्रन को नया कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया

Jul 01, 2025 22:09 (IST)

उत्तराखंड सरकार का बड़ा ऐलान, कांवड़ मार्ग में बिना लाइसेंस सामान बेचने 2 लाख तक का जुर्माना

उत्तराखंड सरकार का कांवड़ यात्रा को लेकर बड़ा ऐलान

कांवड़ यात्रा मार्ग में बिना लाइसेंस खाद्य सामग्री बेचने वाली दुकानों पर होगी कड़ी कार्रवाई

कांवड़ यात्रा मार्ग में दुकान पर फूड लाइसेंस प्रमुखता से प्रदर्शित करना जरूरी

कानूनी कार्रवाई और ₹2 लाख तक का जुर्माना

Jul 01, 2025 21:30 (IST)

11 जुलाई को ओडिशा जाएंगे राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 11 जुलाई को ओडिशा का दौरा करेंगे. भुवनेश्वर के बारामुंडा पाडिया में आयोजित होने वाली "संविधान बचाओ" रैली में उनके साथ एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और एआईसीसी महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल भी शामिल होंगे.

Jul 01, 2025 21:26 (IST)

आंध्र प्रदेश के आर चंद्रशेखर बने केरल के नए पुलिस महानिदेशक

आंध्र प्रदेश के रहने वाले आर चंद्रशेखर को केरल का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है. भारतीय पुलिस सेवा के 1991 बैच के चंद्रशेखर, आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले के वीरवासरम के रहने वाले हैं.

Jul 01, 2025 20:56 (IST)

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने सदन से दिया इस्तीफ़ा

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने सदन से इस्तीफ़ा दे दिया है. सभापति जगदीप धनखड ने उनका इस्तीफा स्वीकार किया. अरोड़ा लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट से उपचुनाव जीते हैं.


Jul 01, 2025 19:08 (IST)

'सीएम बदलने' वाले बयान को लेकर कर्नाटक कांग्रेस के विधायक इकबाल हुसैन को नोटिस जारी

कर्नाटक के कांग्रेस विधायक इकबाल हुसैन को सीएम बदलने के संबंध में दिए गए उनके बयान के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने खुद कारण बताओ नोटिस जारी किया है और जवाब देने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है. नोटिस में कहा गया है कि उनके बयानों से भ्रम और शर्मिंदगी पैदा हुई है.

Advertisement
Jul 01, 2025 18:59 (IST)

हड़ताल पर जाना उचित नहीं, 25 जुलाई तक समिति की रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए- प्रताप सरनाईक, परिवहन मंत्री

स्कूल बसें, निजी बसें, ट्रक चालक और भारी वाहन समेत ट्रांसपोर्टर ई-चालान और अन्य मुद्दों को लेकर 1 जुलाई की मध्य रात्रि से हड़ताल पर जाने पर अड़े हुए हैं. परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा कि मीडिया के माध्यम से मुझे पता चला है कि स्कूल बसें और भारी वाहन हड़ताल पर जा रहे हैं. यह सही नहीं है, हमने इस मुद्दे का संज्ञान लिया है और 26 जून को मंत्रालय में बैठक की है.

परिवहन मंत्री ने कहा, "मैंने और मंत्री उदय सामंत ने बसों और भारी वाहनों के प्रतिनिधियों के साथ उनकी शिकायतों पर चर्चा करने के लिए एक बैठक की थी. हमने उनके मुद्दों का संज्ञान लिया है और एक समिति बनाने का फैसला किया है जो उन मुद्दों पर विचार करेगी और 25 जुलाई तक रिपोर्ट पेश करेगी."

Jul 01, 2025 17:35 (IST)

नशे पर लगाम लगाने में पंजाब पुलिस का सहयोग नहीं कर रही दिल्ली पुलिस- AAP

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है. पार्टी का कहना है कि दिल्ली पुलिस नशे पर लगाम लगाने में पंजाब पुलिस का सहयोग नहीं कर रही है. ड्रग्स को लेकर पंजाब पुलिस कई राज्यों में छापेमारी कर रही है. लेकिन दिल्ली पुलिस उन्हें मौका दे रही है, ताकि सबूत नष्ट किया जा सके. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मेरा निवेदन है ड्रग्स नासूर है, जहर है, केंद्र को राजनीति से ऊपर उठाना चाहिए और सहयोग करना चाहिए. बाकी सब जगह छापेमारी हो रही है लेकिन दिल्ली में नहीं हो पा रही है.

Advertisement
Jul 01, 2025 16:34 (IST)

11 जुलाई तक आ सकती है एयर इंडिया विमान हादसे की शुरुआती जांच रिपोर्ट

एयर इंडिया विमान हादसे की शुरुआती जांच रिपोर्ट 11 जुलाई तक आ सकती है. 4-5 पेज की इस रिपोर्ट में विमान, चालक दल, हवाई अड्डे की स्थिति और मौसम के बारे में जानकारी शामिल होंगे. इसमें घटना के शुरुआती कारण और उससे हुए नुकसान का शुरुआती आकलन होगा. गौरतलब है कि भारत को ICAO दिशानिर्देशों के तहत 30 दिनों के भीतर एक प्रारंभिक रिपोर्ट दाखिल करनी होती है.

Jul 01, 2025 16:17 (IST)

आसाराम की अंतरिम जमानत 9 जुलाई तक बढ़ाई गई

आसाराम की अंतरिम जमानत का मामला

राजस्थान हाईकोर्ट ने 9 जुलाई तक बढ़ाई अंतरिम जमानत

गुजरात हाईकोर्ट ने दे रखी है 7 जुलाई तक अंतरिम जमानत

फिलहाल आसाराम इलाज के लिए है अंतरिम जमानत पर बाहर

राजस्थान हाईकोर्ट की डबल बेंच में हुई सुनवाई

Advertisement
Jul 01, 2025 16:06 (IST)

विधायक हाईकमान के आदेश का पालन करें- NDTV से बोले कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार

NDTV से एक्सक्लूसिव बातचीत में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने प्रदेश सरकार में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कहा कि मैं नहीं चाहता कि कोई विधायक मेरे लिए वोट करे. पार्टी सबसे महत्वपूर्ण है. सभी विधायकों को हाईकमान का पालन करना चाहिए. मैं किसी भी तरह की दौड़ में नहीं हूं.

Jul 01, 2025 15:57 (IST)

जीएसटी ने भारत के आर्थिक परिदृश्य को नया आकार दिया है- मोदी

प्रधानमंत्री ने एक्स पर कहा कि जीएसटी लागू होने के आठ साल बाद, यह एक ऐतिहासिक सुधार के रूप में सामने आया है, जिसने भारत के आर्थिक परिदृश्य को नया आकार दिया है. जीएसटी ने आर्थिक विकास के लिए एक शक्तिशाली इंजन के रूप में भी काम किया है, जबकि भारत के बाजार को एकीकृत करने की इस यात्रा में राज्यों को समान भागीदार बनाकर सच्चे सहकारी संघवाद को बढ़ावा दिया है.

Advertisement
Jul 01, 2025 14:33 (IST)

राजस्थान हाई कोर्ट ने 9 जुलाई तक बढ़ाई आसाराम बापू की अंतरिम जमानत

राजस्थान हाई कोर्ट ने 9 जुलाई तक आसाराम बापु की अंतरिम जमानत बढ़ा दी है. वहीं गुजरात हाईकोर्ट ने 7 जुलाई तक उनकी अंतरिम जमानत बढ़ा दी है. बता दें कि आसाराम बापु इलाज के लिए अंतरिम जमानत पर बाहर हैं. 

Jul 01, 2025 14:23 (IST)

हिमाचल प्रदेश के मंत्री अनिरुद्ध सिंह पर FIR दर्ज

हिमाचल प्रदेश के मंत्री अनिरुद्ध सिंह पर FIR दर्ज हुई है. उन पर NHAI के अधिकारी के साथ मारपीट का आरोप है. NHAI के प्रबंधक की शिकायत पर अनिरुद्ध सिंह पर केस दर्ज किया गया है.

Jul 01, 2025 13:46 (IST)

साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज रेप केस मामले के आरोपी मोनोजीत मिश्रा को नौकरी से निकाला गया

साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज की गवर्निंग बॉडी की बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए मोनोजीत मिश्रा को नौकरी से निकाल दिया है. इसके साथ ही आरोपी के दोनों सहयोगियों को भी कॉलेज से एक्सपेल कर दिया गया है. इतना ही नहीं गवर्निंग बॉडी ने सिक्योरिटी टीम को भी हटा दिया है और अब नई सिक्योरिटी को हायर किया गया है. इस सिक्योरिटी टीम में महिला गार्ड को भी तैनात किया जाएगा. 

Jul 01, 2025 12:35 (IST)

उत्तराखंड भाजपा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष की हुई घोषणा

उत्तराखंड भाजपा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा कर दी गई है. महेंद्र भट्ट को उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. महेंद्र भट्ट लगातार दूसरी बार प्रदेश अध्यक्ष बने हैं. महेंद्र भट्ट वर्तमान में राज्यसभा सांसद और पूर्व में विधायक भी रह चुके हैं. 

Jul 01, 2025 12:21 (IST)

हिमाचल प्रदेश: तिब्बती आध्यात्मिक नेता 14वें दलाई लामा के 90वें जन्मदिन पर धर्मशाला में जारी है समारोह

हिमाचल प्रदेश: तिब्बती आध्यात्मिक नेता 14वें दलाई लामा के 90वें जन्मदिन के अवसर पर कांगड़ा के धर्मशाला में समारोह जारी है. 14वें दलाई लामा का 90वां जन्मदिन आधिकारिक तौर पर ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार 6 जुलाई को मनाया जाएगा.

Jul 01, 2025 12:19 (IST)

कोलकाता कथित सामूहिक बलात्कार मामले पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कही ये बात

कोलकाता कथित सामूहिक बलात्कार मामले पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा, "इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता कि एक राज्य की महिला मुख्यमंत्री की सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं...."

Jul 01, 2025 11:46 (IST)

हिमाचल प्रदेश: लगातार बारिश के कारण शिमला-करसोग मार्ग पर भूस्खलन

हिमाचल प्रदेश: लगातार बारिश के कारण शिमला-करसोग मार्ग पर भूस्खलन हुआ, जिससे सड़क अवरुद्ध हो गई और वाहनों की आवाजाही बाधित हुई. 

Jul 01, 2025 11:21 (IST)

संगारेड्डी: तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी सिगाची फार्मा इंडस्ट्रीज पहुंचे

संगारेड्डी: तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी सिगाची फार्मा इंडस्ट्रीज पहुंचे, जहां कल विस्फोट हुआ था. विस्फोट में अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है. 

Jul 01, 2025 11:17 (IST)

पटना में जेडी(यू) कार्यालय के बाहर पीएम मोदी नीतीश कुमार के पोस्टर लगाए गए

बिहार: पटना में जेडी(यू) कार्यालय के बाहर पीएम मोदी और जेडी(यू) नेता और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के पोस्टर लगाए गए. 

Jul 01, 2025 10:30 (IST)

इटावा कथावाचक मामले की जांच करने पहुंची झांसी पुलिस, 90 दिन में देगी रिपोर्ट

इटावा कथावाचक मामले की जांच करने पहुंची झांसी पुलिस, 90 दिन में देगी रिपोर्ट.

  • डेढ़ दर्जन लोगों वार्ता कर लिए बयान
  • घटना स्थल और कार्यक्रम स्थल का किया गया निरीक्षण
  • कथावाचकों के घर लटके मिले ताले

Jul 01, 2025 10:13 (IST)

बाबा रामदेव ने एंटी एजिंग को लेकर कही ये बात

बाबा रामदेव ने एनडीटीवी को दिए एक्सक्लूजिव इंटरव्यू में कहा, "एक होता जवां दिखना और एक होता है अंदरूनी तौर पर जवां होना. यानी अंदर से जवान महूसस करना या फिर बाहरी तौर पर जवान दिखना होता है. हमारी स्किन, ब्लड में सेल मेमोरी होती है और हमारे शरीर के लिए जड़ीबूटियां आदि कारगार होती हैं लेकिन अगर आप सिंथेटिक दवाइयां लेते हैं तो इससे किसी को ब्रेन स्ट्रोक, किसी को हार्ट अटैक हो जाता है, किडनी फेल हो जाती है."

Jul 01, 2025 09:49 (IST)

दिल्ली के सीलमपुर इलाके में चार मंजिला इमारत में लगी आग

दिल्ली के सीलमपुर इलाके में सोमवार देर रात चार मंजिला एक इमारत में आग लग गई. दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अधिकारी के अनुसार चौहान बांगर में एक इमारत में आग लगने की सूचना देर रात दो बजकर 32 मिनट पर मिली. अधिकारियों ने दमकल की सात गाड़ियों को आग बुझाने के लिए रवाना किया. अधिकारी ने कहा, ‘‘इमारत के भूतल पर जींस का शोरूम है और बाकी मंजिलों पर लोग रहते हैं. सुबह आठ बजकर पांच मिनट तक आग पर काबू पा लिया गया.’’

Jul 01, 2025 08:32 (IST)

निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में पूजा की

मध्य प्रदेश: निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में पूजा की.

Jul 01, 2025 08:18 (IST)

तेलंगाना केमिकल फैक्टरी हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हुई

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सोमवार को एक दवा बनाने वाली फैक्ट्री में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है और 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक यह हादसा सोमवार सुबह 9 बजे संगारेड्डी जिले के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में हुआ था. 

Jul 01, 2025 07:33 (IST)

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के करसोग में बादल फटने से तबाही

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के करसोग में बादल फटने से तबाही मच गई है. करसोग के पंजराट गांव और मेगली गांव में बादल फटने के बाद हुई तबाही में घरों और गाड़ियों के बहने की सूचना है. करसोग बाईपास सड़क भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है और स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है. 

Jul 01, 2025 06:30 (IST)

मंडी में भारी बारिश के कारण ब्यास नदी में आई भयंकर बाढ़

मंडी में भारी बारिश के कारण ब्यास नदी में भयंकर बाढ़ आ गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया है. 

Jul 01, 2025 05:09 (IST)

हरियाणा: अंबाला-चंडीगढ़ रोड पर तेल टैंकर में लगी आग

अंबाला-चंडीगढ़ रोड पर सोमवार शाम एक तेल टैंकर में आग लग गई।.तस्वीरों में सड़क पर टैंकर से आग निकलती दिखाई दे रही है. मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं और आग पर काबू पाने में जुटी हैं.

Jul 01, 2025 05:07 (IST)

आंध्र प्रदेश की फार्मा कंपनी में विस्फोट में मरने वालों की संख्या 15 हुई

आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली में बुधवार को फार्मास्युटिकल कंपनी एसेंटिया में हुए विस्फोट में मारे वालों की संख्या 15 पहुंच गई है. जबिक इस हादसे में 34 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

Featured Video Of The Day
India US Trade Deal: 9 जुलाई से पहले डील? 26% टैक्स का सवाल! | Donald Trump | NDTV India
Topics mentioned in this article