सम्राट मिहिर भोज को लेकर दादरी में गुर्जरों की महासभा, कहा- सरकार माफी मांगे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 22 सितंबर को दादरी के मिहिर भोज पीजी कॉलेज में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के अनावरण के दौरान शिलापट्ट से गुर्जर शब्द हटाने को लेकर शुक्रवार को गुर्जर समाज के लोग विरोध में उतर आए.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Gurjar सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा को लेकर छिड़ा सियासी विवाद
दादरी:

Gurjar Samrat Mihir Bhoj : सम्राट मिहिर भोज को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. दादरी के शिव मंदिर (Dadri Shiv Mandir) में गुर्जरों का महासभा हुई. इस सभा में इनकी मांग है कि सरकार माफी मांगे और सम्राट मिहिर भोज (samrat Mihir Bhoj) के प्रतिमा के नीचे आगे गुर्जर शब्द जोड़ा जाए. पहले इसे काली स्याही से छिपा दिया गया था उसको फिर से बहाल किया जाए.  इनका कहना है हमें राजपूत समाज से एतराज नहीं है. इसके लिए बीजेपी विधायक (BJP MLA) और राज्यसभा के बीजेपी सदस्य को जिम्मेदार ठहरा रहे है. सारा विवाद मुख्यमंत्री के सम्राट भोज के प्रतिमा के अनावरण से शुरु हुआ है. हालात को संभालने के लिये बड़ी तादाद में पुलिस बल (Police Force) तैनात किये गए है.

CM योगी ने किया सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण, गुर्जर शब्द हटने पर बढ़ा विवाद

वहीं, समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रविवार को सम्राट मिहिर भोज (Samrat Mihir Bhoj) की जाति को लेकर उपजे विवाद में दखल देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और कहा कि सम्राट मिहिर भोज गुर्जर-प्रतिहार थे. लेकिन पार्टी के नेताओं ने उनकी जाति ही बदल दी, यह निंदनीय है.

Advertisement

सपा प्रमुख ने रविवार को ट्वीट किया, ''इतिहास में पढ़ाया जाता रहा है कि सम्राट मिहिर भोज गुर्जर-प्रतिहार थे, पर भाजपाइयों ने उनकी जाति ही बदल दी है. निंदनीय!" यादव ने कहा, ‘‘छल वश भाजपा स्थापित ऐतिहासिक तथ्यों से जानबूझ कर छेड़छाड़ व सामाजिक विघटन कर किसी एक पक्ष को अपनी तरफ करती रही है. हम हर समाज के मान-सम्मान के साथ हैं!''

Advertisement

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 22 सितंबर को दादरी के मिहिर भोज पीजी कॉलेज में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के अनावरण के दौरान शिलापट्ट से गुर्जर शब्द हटाने को लेकर शुक्रवार को गुर्जर समाज के लोग विरोध में उतर आए. दादरी के मिहिर भोज पीजी कॉलेज में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के अनावरण को लेकर गुर्जर और राजपूत (क्षत्रिय) समाज आमने सामने थे.

Advertisement

हालांकि, मुख्यमंत्री के दौरे से पहले दोनों समुदाय के प्रतिनिधियों ने एक मंच पर आकर विवाद खत्म कर दिया था. इसके बाद प्रतिमा अनावरण के लिए लगने वाले शिलापट्ट पर गुर्जर शब्द को लेकर राजनीति शुरू हो गई.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump की ताजपोशी, कैसा होगा भारत-अमेरिका संबंध? | India-America Relation
Topics mentioned in this article