महाराष्ट्र के सांगली जिले में बस और कार की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार सांगली जिले में बस और कार की टक्कर में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. ये भीषण हादसा सांगली के वीटा-नेवरी रोड पर हुआ है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुबह साढ़े सात बजे बस और कार आमने-सामने टकरा गए. टक्कर इतनी तेज थी कि कार में बैठे 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एयरबैग के चलते एक व्यक्ति की जान बच गई.
हादसे की जानकारी मिलने पर वीटा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को अस्पताल पहुंचाया.
चुरू में भी हुआ दर्दनाक हादसा
दूसरी ओर राजस्थान के चुरू जिले में बुधवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि हादसे का शिकार हुए लोग एक वैन में सवार थे. रतनगढ़ थाने से मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के मेगा हाईवे पर बुधवार रात एक ट्रेलर और वैन की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. हादसे में, वैन में सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
इसके अनुसार मृतकों की पहचान कालूराम, दिलीप कुमार, नेमीचंद व प्रभुराम के रूप में हुई है. ट्रेलर सुजानगढ़ से रतनगढ़ की तरफ आ रहा था जबकि वैन सुजानगढ़ की ओर जा रही थी. ट्रैलर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए.
ये भी पढ़ें-