तेज रफ्तार कार ने पीछे से मारी जोरदार टक्कर, हवा में उछली महिला, सामने आया खौफनाक VIDEO

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना से संबंधित एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ, जिसमें कार की टक्कर लगने से महिला हवा में उछलकर कुछ दूर गिरती हुई दिखाई दे रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

महाराष्ट्र के पुणे शहर से सड़क हादसा का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है. पिंपरी चिंचवड इलाके में तेज रफ्तार कार ने एक महिला को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद महिला हवा में उछलकर दूर जा गिरी.

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना से संबंधित एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ, जिसमें कार की टक्कर लगने से महिला हवा में उछलकर कुछ दूर गिरती हुई दिखाई दे रही है.

बताया जाता है कि यह घटना 12 जून को एमआईडीसी भोसरी पुलिस स्टेशन क्षेत्र के स्वराज चौक पर हुई थी. बाद में महिला को ड्राइवर खुद अस्पताल ले गया और फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.

पिंपरी-चिंचवड़ के डीसीपी शिवाजी पवार ने कहा कि कल दोपहर 3.30-4 बजे के बीच एक सड़क दुर्घटना में पीड़िता रेखा घायल हो गई.  अब उसकी हालत स्थिर हैं. 24 वर्षीय आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और कार जब्त कर ली गई है.

ये भी पढ़ें:- 
बाइक में पेट्रोल भरवाने पहुंचे शख्स ने अटेंड कर लिया फोन, हो गया धमाका, दिल दहला देगा VIDEO

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Bangladesh Violence | Sharif Osman Hadi: हादी की हत्या से किसे फायदा? | PAK