महाराष्ट्र के पुणे शहर से सड़क हादसा का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है. पिंपरी चिंचवड इलाके में तेज रफ्तार कार ने एक महिला को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद महिला हवा में उछलकर दूर जा गिरी.
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना से संबंधित एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ, जिसमें कार की टक्कर लगने से महिला हवा में उछलकर कुछ दूर गिरती हुई दिखाई दे रही है.
बताया जाता है कि यह घटना 12 जून को एमआईडीसी भोसरी पुलिस स्टेशन क्षेत्र के स्वराज चौक पर हुई थी. बाद में महिला को ड्राइवर खुद अस्पताल ले गया और फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.
पिंपरी-चिंचवड़ के डीसीपी शिवाजी पवार ने कहा कि कल दोपहर 3.30-4 बजे के बीच एक सड़क दुर्घटना में पीड़िता रेखा घायल हो गई. अब उसकी हालत स्थिर हैं. 24 वर्षीय आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और कार जब्त कर ली गई है.
ये भी पढ़ें:-
बाइक में पेट्रोल भरवाने पहुंचे शख्स ने अटेंड कर लिया फोन, हो गया धमाका, दिल दहला देगा VIDEO