महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों का नया रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में मिले 67,123 नए केस, 419 मरीजों की मौत

Maharashtra Coronavirus Cases :*मुंबई में सबसे ज्यादा 5.70 लाख कोरोना के मरीज मिल चुके हैं और यहां 86433 एक्टिव मरीज हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव केस 1 लाख 20 हजार 452 पुणे में हैं. ठाणे, पालघर, कोल्हापुर, सोलापुर, नाशिक और अहमदनगर में ज्यादा मरीज हैं.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Maharashtra Corona Virus Cases लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. (प्रतीकात्मक)
मुंबई:

Maharashtra Coronavirus Cases Today :महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों ने नया रिकॉर्ड बनाया है. शनिवार को पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 67,123 नए केस मिले हैं. इस दौरान 419 मरीजों की मौत भी हुई है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 56783 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. राज्य में एक्टिव केस बढ़कर 6 लाख 47 933 तक पहुंच गए हैं. जबकि कुल स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या 30 लाख 61 हजार 174 तक हो गई है. कोरोना से कुल मौतें की तादाद 59,970 तक हो गई है. महाराष्ट्र में कुल दो करोड़ 35 लाख 80, 913 टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 37 लाख 70, 707 पॉजिटिव पाए गए हैं. महाराष्ट्र में अभी 55 लाख 72 हजार 584 लोग होम क्वारंटाइन हैं, जबकि 25 हजार 625 लोग संस्थागत क्वरांटाइन हैं. दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं.

"पीएम मोदी बंगाल में व्यस्त" के तीखे हमले पर मंत्रियों ने उद्धव ठाकरे को दिया जवाब 

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सबसे ज्यादा 5.70 लाख कोरोना के मरीज मिल चुके हैं और यहां 86433 एक्टिव मरीज हैं. हालांकि सबसे ज्यादा एक्टिव केस 1 लाख 20 हजार 452 पुणे में हैं. महाराष्ट्र के ठाणे, पालघर, रत्नागिरि, सतारा, सांगली, कोल्हापुर, सोलापुर, नाशिक और अहमदनगर में कोरोना के ज्यादा मरीज आ रहे हैं.

मुंबई में पिछले 24 घंटे में 8834 कोरोना के मरीज मिले हैं. जबकि 24 घंटे के दौरान 6617 मरीज बीमारी से उबर चुके हैं. मुंबई में 52 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. मुंबई में कुल संक्रमितों की संख्या 5.70 लाख के पार पहुंच गई है. मुंबई में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 12,294 तक पहुंच गई है.

Advertisement

मुंबई, पुणे समेत कई जिलों के कई अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बेड नहीं मिल पा रहे हैं. मेडिकल ऑक्सीजन की भी किल्लत से मरीज बेहाल हैं. कोरोना मरीजों के इलाज में कारगर रेमेडेसिविर और फेबिफ्लू जैसे दवाएं भी नहीं मिल पा रही हैं. मरीजों के तीमारदार अस्पताल दर अस्पताल भटक रहे हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि देश में लगातार तीसरे कोरोना (Coronavirus) के 2 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 2,34,692 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 1341 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में 1,23,354 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है. देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,45,26,609 हो गई है. अब तक कोरोना से कुल 1,26,71,220 लोग स्वस्थ हुए हैं. फिलहाल देश में 16,79,740 लोगों का इलाज चल रहा है. देश में कोविड की शुरुआत से अबतक 1,75,649 लोगों की जान जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक,पिछले 24 घंटे में 30,04,544 लोगों को वैक्सीन दी गई. अब तक 11,99,37,641 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. 

Advertisement

बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच टेस्ट कराना भी हो रहा मुश्क‍िल

Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB SPECIAL INTERVIEW: Trump के आने से अमेरिकी पंजाबी कितने खुश? जानें