Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच शिवसेना विधायक नितिन देशमुख (Nitin Deshmukh) ने कहा है कि वे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ हैं. विधायक नितिन देशमुख ने दावा किया है कि उनका "अपहरण" किया गया था और गुजरात के सूरत ले जाया गया था. जहां से वे भाग आए हैं. बता दें कि पहले माना जा रहा था कि वे शिवसेना के बागी नेताओं में से एक हैं. हालांकि अब नितिन देशमुख ने साफ किया है कि वे उद्धव ठाकरे के साथ हैं.
नितिन देशमुख ने कहा कि "मैं भाग गया था और सुबह लगभग 3 बजे सड़क पर खड़ा था. मैंने लिफ्ट मांगने की कोशिश कर रहा था, जब सौ से अधिक पुलिस वाले आए और मुझे अस्पताल ले गए. उन्होंने नाटक किया कि मुझे दिल की बीमारी है और मेरा शरीर के साथ कुछ प्रक्रिया करने की कोशिश की. लेकिन मुझे ऐसी कोई बीमारी नहीं है. देशमुख की पत्नी ने कल स्थानीय पुलिस थाने में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की थी. जिसमें कहा था कि उन्हें उनकी जान को खतरा है.
महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच उद्धव ठाकरे के आवास पर शाम 5 बजे MLAs की बैठक बुलाई गई है. वहीं कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि उद्धव ठाकरे से फोन पर बात हुई है. वो कॉन्फिडेंट हैं. जो गए हैं, वो वापस आ जाएंगे. अभी विधानसभा भंग करने जैसी कोई बात नहीं है. उद्धव ठाकरे से मिलना था, लेकिन वो कोविड पॉजिटिव हैं.
गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे आज अपने समर्थक विधायकों के साथ स्पेशल फ्लाइट से बुधवार सबेरे 6.20 बजे सूरत से गुवाहाटी पहुंचे. बहरहाल, बागी शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने दावा किया कि उन्हें कुल 46 विधायकों का समर्थन प्राप्त है.जिनमें 6 निर्दलीय शामिल हैं. लेकिन उसके पहले सुरत के होटल में जो उनकी ग्रुप तस्वीर आई है उसमे कुल 35 विधायक दिख रहे हैं.