Maharashtra Political Crisis: बागी 12 विधायकों के बाद शिवसेना अब 4 और विधायकों के खिलाफ अयोग्यता की अर्जी देने वाली है. जिन विधायकों के खिलाफ अर्जी दी जाएगी उनमें सदा सरवणकर, प्रकाश आबिटकर, संजय रयमुलकर और रमेश बोरनारे शमिल हैं. वहीं महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार पर चल रहे संकट के बीच, मुंबई के शिवसेना भवन में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान जिला अध्यक्षों और मुख्य जिला समन्वयकों सहित पार्टी के अन्य नेताओं को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि आप पेड़ के फूल, फल और टहनी ले जा सकते हैं. लेकिन जड़े नहीं तोड़ सकते.
दूसरी तरफ शिवसेना के एक और विधायक दिलीप लांडे असम पहुंच गए हैं. दिलीप लांडे गुवाहाटी के उसी होटल में पहुंचे हैं, जहां अन्य बागी विधायक ठहरे हुए हैं. बता दें कि एकनाथ शिंदे खेमे में विधायकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि उनके पास 40 शिवसेना विधायकों का समर्थन हैं और 50 से ज्यादा MLAs उनके साथ हैं.
वहीं गुवाहाटी में शिवसेना के बागी विधायक संजय शिरसाट ने इस मुद्दे पर कहा कि पूर्व में कई बार विधायकों ने उद्धव जी से कहा था कि कांग्रेस हो या एनसीपी, दोनों ही शिवसेना को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. कई बार विधायकों ने उद्धव जी से मिलने के लिए समय मांगा लेकिन वह उनसे कभी नहीं मिले. वहीं दूसरी ओर शिवसेना के 37 बागी विधायकों ने महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष को पत्र लिखा है और घोषणा की कि एकनाथ शिंदे सदन में उनके नेता रहेंगे. साथ ही पत्र की प्रति राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और विधान परिषद के सचिव को भी भेजी गई है.
Here are the LIVE updates on Maharashtra Political Crisis:
युवा शिवसेना नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे कल शाम साढ़े छह बजे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. दक्षिण मुंबई में स्थित बिरला मातोश्री केंद्र में आदित्य कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
बागी विधायक मंगेश कुडालकर के कुर्ला स्थित ऑफिस में शुक्रवार को कथित तौर पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की
मुंबई में शिवसेना नेता सचिन अहिर (Sachin Ahir)ने कहा, "आज हमने जिला नेताओं के साथ बैठक की. सीएम उद्धव ठाकरे के भाषण के बाद पार्टी नेताओं में जोश आ गया. विधायक भले ही यहां न हों लेकिन पार्टी बरकरार है. पार्टी का पूरा बेस है और हम इसी भावना से लड़ेंगे. "
RJD के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि महाराष्ट्र में जो चल रहा है उसे देखकर लग रहा है कि यह पूर्व नियोजित था. भाजपा दबाव की राजनीति करती है. बिहार में भी हमारे ऊपर मुकदमा लगाया गया, ये सबने देखा. बिहार में भी भाजपा को जनता ने नकार दिया था लेकिन उसके बाद इस तरह के काम करके सत्ता में आई.
असम के सीएम और बीजेपी नेता हिमन्ता बिस्वा सरमा ने महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संकट पर बात करते हुए कहा है कि महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को भी छुट्टी के लिए असम आना चाहिए.
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हम हार मानने वाले नहीं हैं. हम जीतेंगे, हम सदन के फ्लोर पर जीतेंगे. अगर लड़ाई सड़क पर हुई तो वहां भी जीतेंगे. हमारा जिसे सामना करना है वह मुंबई में आ सकते हैं. इन्होंने (विधायकों ने) गलत कदम उठाया है. हमने इनको वापस आने का मौका भी दिया लेकिन अब समय निकल चुका है.
महाराष्ट्र राजनीतिक संकट पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि उद्धव ठाकरे का समय चला गया है. उनके पास आखिर में 4-5 विधायक रह सकते हैं बाकि सारे विधायक एकनाथ शिंदे के साथ जाएंगे और सरकार भाजपा-एकनाथ शिंदे की आएगी.
सांसद संजय राउत ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि महाराष्ट्र विधानसभा में पार्टी की संख्या घट गई है, लेकिन साथ ही विश्वास व्यक्त किया है कि बागी विधायक फ्लोर टेस्ट के दौरान महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन का समर्थन करेंगे. उन्होंने कहा कि बागी विधायकों के मुंबई लौटने पर पार्टी के प्रति उनकी वफादारी की असली परीक्षा होगी.
असम के गुवाहाटी में डेरा डाले शिवसेना के 37 बागी विधायकों ने महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल को पत्र भेजा, जिसमें कहा गया कि एकनाथ शिंदे सदन में उनके नेता रहेंगे.