Maharashtra Political Crisis : महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच शिवसेना के ठाकरे गुट औऱ एकनाथ शिंदे के बागी गुट के बीच टकराव तेज हो गया है औऱ सुलह की संभावनाएं धूमिल पड़ती नजर आ रही हैं. शिवसेना के ठाकरे कैंप ने एकनाथ शिंदे समेत 12 विधायकों को अयोग्य ठहराने की याचिका डिप्टी स्पीकर को दी है. वहीं एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर कहा, वो किसी डराने की कोशिश कर रहे हैं, कानून के बारे में उन्हें भी जानकारी है. इस बीच दो और विधायकों के जुड़ने से बागी एकनाथ शिंदे गुट की ताकत बढ़ती जा रही है और सीएम उद्धव ठाकरे की स्थिति कमजोर हो रही है.गुरुवार को दो और शिवसेना विधायक गुवाहाटी पहुंचकर बागी गुट के साथ जुड़ गए हैं और शिवसेना के ही कुल विधायकों की संख्या 40 के करीब पहुंच चुके हैं. वहीं शिवसेना के ठाकरे कैंप ने एकनाथ शिंदे समेत बागी गुट के 12 विधायकों के खिलाफ अयोग्यता की अर्जी डिप्टी स्पीकर को दी है. वहीं शरद पवार ने कहा है कि अगर बहुमत की बात आती है तो विधानसभा में शक्ति परीक्षण से ही यह तय होगा. राज्य के लगातार बदल रहे घटनाक्रम को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस ने गुरुवार को अपने-अपने विधायकों की बैठक बुलाई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की ओर से बुलाई गई बैठक में सीएम उद्धव ठाकरे के प्रति पूरा समर्थन जताया गया. एनसीपी नेता और डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा, " महाराष्ट्र मे जो कुछ राजनीतिक परिस्थिति निर्माण हुई है उसमें हम उद्धव ठाकरे के साथ पूरी तरह से खड़े हुए हैं." इससे पहले, शिवसेना नेता संजय राउत ने पार्टी के बागी विधायकों से कहा है कि वे 24 घंटे में वापस आए जाएं. संजय राउत ने बागी नेताओं को आश्वासन देते हुए कहा कि वे महाविकास अघाड़ी से निकलने पर विचार करेंगे. वहीं शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के खेमे में पार्टी विधायकों की संख्या बढ़ती जा रही है. 'बता दें कि दलबदल विरोधी कानूनों के तहत अयोग्यता का सामना किए बिना पार्टी तोड़ने के लिए शिंदे को 37 शिवसेना विधायकों की जरूरत थी. जो कि पूरी हो गई है.
इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ठाकरे के विरुद्ध मालाबार हिल पुलिस थाने में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है. बग्गा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के विरुद्ध कथित तौर पर कोविड-19 प्रोटोकॉल तोड़ने को लेकर शिकायत करवाई है. ठाकरे कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और वे मुंबई में अपने आधिकारिक आवास से व्यक्तिगत आवास की ओर जाते हुए समर्थकों से मिले थे.
Here are the LIVE updates on Maharashtra Political Crisis :
सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि एकनाथ शिंदे को पार्टी के समूह नेता और भारत गोगावले को मुख्य प्रतिनिधि के रूप में चुना गया है. पत्र में शिवसेना के 37 विधायकों के हस्ताक्षर हैं और पत्र की एक प्रति विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरि झिरवाल, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और विधान परिषद के सचिव को भेजी गई है.
निर्दलीय विधायक किशोर जोडगेवार और विधायक गीता जैन भी गुवाहाटी के रेडीसन ब्लू हॉटेल में पहुंचे. इससे एकनाथ शिंदे के बागी गुट के पास शिवसेना और निर्दलीय विधायकों की तादाद 45 के भी पार कर गई है.
इस बीच, गुरुवार रात को शिवसेना के दो और विधायक दादा भूसे औऱ संजय राठौड़ गुवाहाटी पहुंचे. इससे बागी गुट की ताकत काफी बढ़ गई है
महाराष्ट्र में शिवसेना के दोनों गुटों के बीच जोर आजमाश के बीच बगावत करने वाले विधायकों को अयोग्य ठहराने का दांव के लिए भी कवायद शुरू होने के संकेत हैं. महा विकास अघाड़ी सरकार की लीगल टीम के सूत्रों की ओर से ऐसे संकेत मिले हैं. माना जा रहा है कि सभी बागी विधायकों की जगह 15 के करीब विधायकों के खिलाफ ऐसी याचिका दी जा सकती है.
शिवसेना सुप्रीमो औऱ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शाम 7.30 बजे पार्टी के विभाग प्रमुखों की बैठक बुलाई है. विभाग प्रमुख जमीन पर सियासी हालातों की सही जानकारी देने के लिए जाने जाते हैं. ठाकरे ने यह बैठक ऐसे वक्त बुलाई है, जब बागी कैंप में शामिल शिवसेना के विधायकों की संख्या 40 तक पहुंचने वाली है. शिवसेना सांसद संजय राउत के बयानों के बीच महा विकास अघाड़ी सरकार में हलचल तेज हो गई है.
महाराष्ट्र में सियासी संकट को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की ओर से बुलाई गई बैठक में सीएम उद्धव ठाकरे के प्रति पूरा समर्थन जताया गया. एनसीपी नेता और डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा, " महाराष्ट्र मे जो कुछ राजनीतिक परिस्थिति निर्माण हुई है उसमें हम उद्धव ठाकरे के साथ पूरी तरह से खड़े हैं."
महाराष्ट्र में छाए सियासी संकट के बीच शिवसेना के प्रवक्ता और सांसद संजय राउत ने ट्वीट किया है. बागी विधायकों को संबोधित इस ट्वीट में कहा गया है, 'चर्चा से मार्ग निकल सकता है. चर्चा हो सकती है. घर के दरवाजे खुले हैं. दर-दर क्यों भटक रहे हो? गुलामी झेलने से अच्छा है स्वाभिमान तरीके से निर्णय लें. जय महाराष्ट्र!'
महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP)ने अपने-अपने विधायकों की बैठक बुलाई है. कांग्रेस की बैठक सहयाद्रि गेस्ट हाउस में बैठक आहूत की गई है जबकि एनसीपी की बैठक, इसके अध्यक्ष शरद पवार की अगुवाई में वायबी चव्हाण सेंटर में हो रही है. एनसीपी की बैठक के लिए अजित पवार, जयंत पाटिल, राजेश टोपे, राजेन्द्र शिंगने, दत्तात्रय भरने, दिलीप वलसे पाटिल, हसन मुशरिफ, धनंजय मुंडे और अन्य विधायक पहुंचे हैं.
इस बीच, शिवसेना के आरोपों पर एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाले बागी ग्रुप ने फिर वार किया है. ग्रुप के तनाजी सावंत ने कहा, 'किसी को अगवा नहीं किया गया है. हमारे साथ खुद ही होग आए. अब कैलाश पाटिल झूठ बोल रहे है. '
महाराष्ट्र के सियासी संकट के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा है, 'मेरी पार्टी महाविकास आघाडी के साथ खड़ी रहेगी. हम मिलकर काम करना चाहते हैं. महाराष्ट्र के विकास के लिए महाविकास आघाडी का गठन हुआ था. हमें उम्मीद है कि सरकार रहेगी और बागी विधायक वापस आएंगे महाराष्ट्र सरकार को बीजेपी अस्थिर करने में जुटी है. उन्होंने पहले ऐसा कर्नाटक, मध्य प्रदेश और गोवा में भी किया था. '
शिवसेना सांसद संजय राउत के ताजा बयान के बाद महा विकास अघाड़ी में हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस ने अपने विधायकों की बैठक बुलाई है.इसमें वरिष्ठ नेता शामिल हो रहे हैं.
शिवसेना नेता संजय राउत ने अपने पार्टी के बागी विधायकों को आश्वासन दिया है कि वे महाविकास अघाड़ी से निकलने पर विचार करेंगे. संजय राउत ने बागी विधायकों से कहा है कि वे 24 घंटे में लौटे, महाविकास अघाड़ी से निकलने पर हम विचार करेंगे.
शिवसेना के विधायक दीपक केसरकर ने कहा कि मुझे जो कुछ मुख्यमंत्री साहब और आदित्य जी से कहना था, वो मैंने उन्हें कहा है. यह अभी वक़्त नहीं है और देर करने का. आप जो भी निर्णय लेना चाहते हैं, वो लें, लेकिन अब लोग चाहते हैं कि आप बीजेपी के साथ जाएं."
एकनाथ शिंदे खेमे में अब 36 शिवसेना MLA हो गए हैं. जिसके साथ ही पार्टी तोड़ने के लिए अब इन्हें सिर्फ एक और विधायक की जरूरत है.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और केंद्रीय मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट पर कहा है कि ये शिवसेना का आंतरिक मामला है और भाजपा राज्य में सरकार बनाने का दावा नहीं कर रही है.
शिवसेना के बागी विधायकों ने राज्यपाल को पत्र लिखकर एकनाथ शिंदे को अपना नेता घोषित किया है.