3 years ago
मुंबई:

Maharashtra Political Crisis : महाराष्‍ट्र में सियासी संकट के बीच शिवसेना के ठाकरे गुट औऱ एकनाथ शिंदे के बागी गुट के बीच टकराव तेज हो गया है औऱ सुलह की संभावनाएं धूमिल पड़ती नजर आ रही हैं. शिवसेना के ठाकरे कैंप ने एकनाथ शिंदे समेत 12 विधायकों को अयोग्य ठहराने की याचिका डिप्टी स्पीकर को दी है. वहीं एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर कहा, वो किसी डराने की कोशिश कर रहे हैं, कानून के बारे में उन्हें भी जानकारी है. इस बीच दो और विधायकों के जुड़ने से बागी एकनाथ शिंदे गुट की ताकत बढ़ती जा रही है और सीएम उद्धव ठाकरे की स्थिति कमजोर हो रही है.गुरुवार को दो और शिवसेना विधायक गुवाहाटी पहुंचकर बागी गुट के साथ जुड़ गए हैं और शिवसेना के ही कुल विधायकों की संख्या 40 के करीब पहुंच चुके हैं. वहीं शिवसेना के ठाकरे कैंप ने एकनाथ शिंदे समेत बागी गुट के 12 विधायकों के खिलाफ अयोग्यता की अर्जी डिप्टी स्पीकर को दी है. वहीं शरद पवार ने कहा है कि अगर बहुमत की बात आती है तो विधानसभा में शक्ति परीक्षण से ही यह तय होगा. राज्‍य के लगातार बदल रहे घटनाक्रम को लेकर राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस ने गुरुवार को अपने-अपने विधायकों की बैठक बुलाई. राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की ओर से बुलाई गई बैठक में सीएम उद्धव ठाकरे के प्रति पूरा समर्थन जताया गया. एनसीपी नेता और डिप्‍टी सीएम अजित पवार ने कहा, " महाराष्ट्र मे जो कुछ राजनीतिक परिस्थिति निर्माण हुई है उसमें हम उद्धव ठाकरे के साथ पूरी तरह से खड़े हुए हैं." इससे पहले, शिवसेना नेता संजय राउत ने पार्टी के बागी विधायकों से कहा है कि वे 24 घंटे में वापस आए जाएं. संजय राउत ने बागी नेताओं को आश्वासन देते हुए कहा कि वे महाविकास अघाड़ी से निकलने पर विचार करेंगे. वहीं शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के खेमे में पार्टी विधायकों की संख्या बढ़ती जा रही है. 'बता दें कि दलबदल विरोधी कानूनों के तहत अयोग्यता का सामना किए बिना पार्टी तोड़ने के लिए शिंदे को 37 शिवसेना विधायकों की जरूरत थी. जो कि पूरी हो गई है. 

इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ठाकरे के विरुद्ध मालाबार हिल पुलिस थाने में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है. बग्गा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के विरुद्ध कथित तौर पर कोविड-19 प्रोटोकॉल तोड़ने को लेकर शिकायत करवाई है.  ठाकरे कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और वे मुंबई में अपने आधिकारिक आवास से व्यक्तिगत आवास की ओर जाते हुए समर्थकों से मिले थे.

Here are the LIVE updates on Maharashtra Political Crisis :

Jun 23, 2022 23:44 (IST)
Maharashtra Crisis : बागी गुट ने 37 विधायकों के समर्थन के साथ एकनाथ शिंदे को नेता माना, डिप्टी स्पीकर को भेजा पत्र
सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि एकनाथ शिंदे को पार्टी के समूह नेता और भारत गोगावले को मुख्य प्रतिनिधि के रूप में चुना गया है. पत्र में शिवसेना के 37 विधायकों के हस्ताक्षर हैं और पत्र की एक प्रति विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरि झिरवाल, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और विधान परिषद के सचिव को भेजी गई है.
Jun 23, 2022 23:18 (IST)
Maharashtra Crisis : निर्दलीय विधायक किशोर जोडगेवार और विधायक गीता जैन भी गुवाहाटी पहुंचे
निर्दलीय विधायक किशोर जोडगेवार और विधायक गीता जैन भी गुवाहाटी के रेडीसन ब्लू हॉटेल में पहुंचे. इससे एकनाथ शिंदे के बागी गुट के पास शिवसेना और निर्दलीय विधायकों की तादाद 45 के भी पार कर गई है. 
Jun 23, 2022 22:59 (IST)
Shiv Sena के बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे ने अय़ोग्यता याचिका पर किया पलटवार
Jun 23, 2022 22:37 (IST)
Shiv Sena ने बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे समेत 12 विधायकों को अयोग्य ठहराने की अर्जी दी, देखें Full LIST
शिवसेना में उद्धव ठाकरे गुट ने पार्टी के 12 विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग करते हुए याचिका दी है. इसमें बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे और भरत गोगावाले का भी नाम है. जिन 12 विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की गई है, उनके नाम हैं: 

महेश शिंदे   
अब्दुल सत्तार   
संदीपन भुमरे  
भरतसेठ गोगावले   
संजय शिरसाट   
यामिनी जाधव  
प्रभाकर सुर्वे   
तानाजी सावंत
एकनाथ शिंदे  
बालाजी किनिकार   
अनिल बाबर 
लता सोनवाने

Jun 23, 2022 22:01 (IST)
शिवसेना के दो और विधायक गुवाहाटी पहुंचे
इस बीच, गुरुवार रात को शिवसेना के दो और विधायक दादा भूसे औऱ संजय राठौड़ गुवाहाटी पहुंचे. इससे बागी गुट की ताकत काफी बढ़ गई है
Jun 23, 2022 19:48 (IST)
बागी विधायको को अयोग्‍य ठहराने के लिए याचिका दाखिल करने की तैयारी
महाराष्ट्र में शिवसेना के दोनों गुटों के बीच जोर आजमाश के बीच बगावत करने वाले विधायकों को अयोग्य ठहराने का दांव के लिए भी कवायद शुरू होने के संकेत हैं. महा विकास अघाड़ी सरकार की लीगल टीम के सूत्रों की ओर से ऐसे संकेत मिले हैं. माना जा रहा है कि सभी बागी विधायकों की जगह 15 के करीब विधायकों के खिलाफ ऐसी याचिका दी जा सकती है. 
Advertisement
Jun 23, 2022 19:18 (IST)
उद्धव ठाकरे में बुलाई विभाग प्रमुखों की बैठक
शिवसेना सुप्रीमो औऱ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शाम 7.30 बजे पार्टी के विभाग प्रमुखों की बैठक बुलाई है. विभाग प्रमुख जमीन पर सियासी हालातों की सही जानकारी देने के लिए जाने जाते हैं. ठाकरे ने यह बैठक ऐसे वक्त बुलाई है, जब बागी कैंप में शामिल शिवसेना के विधायकों की संख्या 40 तक पहुंचने वाली है. शिवसेना सांसद संजय राउत के बयानों के बीच महा विकास अघाड़ी सरकार में हलचल तेज हो गई है.
Jun 23, 2022 18:50 (IST)
हम पूरी तरह से उद्धव ठाकरे के साथ : अजित पवार
महाराष्‍ट्र में सियासी संकट को लेकर राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की ओर से बुलाई गई बैठक में सीएम उद्धव ठाकरे के प्रति पूरा समर्थन जताया गया. एनसीपी नेता और डिप्‍टी सीएम अजित पवार ने कहा, " महाराष्ट्र मे जो कुछ राजनीतिक परिस्थिति निर्माण हुई है उसमें हम उद्धव ठाकरे के साथ पूरी तरह से खड़े हैं."
Advertisement
Jun 23, 2022 17:57 (IST)
घर के दरवाजे खुले हुए हैं : संजय राउत ने किया ट्वीट
महाराष्‍ट्र में छाए सियासी संकट के बीच शिवसेना के प्रवक्‍ता और सांसद संजय राउत ने ट्वीट किया है. बागी विधायकों को संबोधित इस ट्वीट में कहा गया है, 'चर्चा से मार्ग निकल सकता है. चर्चा हो सकती है. घर के दरवाजे खुले हैं. दर-दर क्यों भटक रहे हो? गुलामी झेलने से अच्छा है स्वाभिमान तरीके से निर्णय लें. जय महाराष्ट्र!'
Jun 23, 2022 17:52 (IST)
कांग्रेस और एनसीपी ने अपने-अपने विधायकों की बुलाई बैठक
महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच कांग्रेस और राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP)ने अपने-अपने विधायकों की बैठक बुलाई है. कांग्रेस की बैठक सहयाद्रि गेस्ट हाउस में बैठक आहूत की गई है जबकि एनसीपी की बैठक, इसके अध्‍यक्ष शरद पवार की अगुवाई में वायबी चव्‍हाण सेंटर में हो रही है. एनसीपी की बैठक के लिए अजित पवार, जयंत पाटिल, राजेश टोपे, राजेन्द्र शिंगने, दत्तात्रय भरने, दिलीप वलसे पाटिल, हसन मुशरिफ, धनंजय मुंडे और अन्य विधायक पहुंचे हैं.
Advertisement
Jun 23, 2022 17:39 (IST)
शिवसेना के आरोपों पर एकनाथ शिंदे ग्रुप ने दिया जवाब
इस बीच, शिवसेना के आरोपों पर एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाले बागी ग्रुप ने फिर वार किया है. ग्रुप के तनाजी सावंत ने कहा, 'किसी को अगवा नहीं किया गया है. हमारे साथ खुद ही होग आए. अब कैलाश पाटिल झूठ बोल रहे है. '
Jun 23, 2022 17:34 (IST)
आप बीजेपी में विलय कर लीजिए, शिवसेना हमारी पार्टी रहेगी : राउत
महाराष्‍ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के बेहद विश्‍वस्‍त सहयोगी संजय राउत ने एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाले शिवसेना विधायकों को विधानसभा में   floor testकी चुनौती दी है. उन्‍होंने यह भी कहा कि बागी विधायकों के शिवसेना में अवसर (वापसी के) खत्‍म नहीं हुए है. बागी विधायकों की कांग्रेस-एनसीपी के साथ संबंध तोड़कर, पूर्व सहयोगी बीजेपी के साथ सरकार बनाने की मांग पर राज्‍यसभा सांसद राउत ने कहा, 'आप (बागी) बीजेपी में विलय कर सकते हैं. शिवसेना हमारी पार्टी रहेगी. '
Advertisement
Jun 23, 2022 17:05 (IST)
हमारी पार्टी महाविकास आघाडी के साथ : खडगे
महाराष्‍ट्र के सियासी संकट के बीच कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा है, 'मेरी पार्टी महाविकास आघाडी के साथ खड़ी रहेगी. हम मिलकर काम करना चाहते हैं. महाराष्ट्र के विकास के लिए महाविकास आघाडी का गठन हुआ था. हमें उम्मीद है कि सरकार रहेगी और बागी विधायक वापस आएंगे महाराष्‍ट्र सरकार को बीजेपी अस्थिर करने में जुटी है. उन्‍होंने पहले ऐसा कर्नाटक, मध्‍य प्रदेश और गोवा में भी किया था. '
Jun 23, 2022 16:56 (IST)
कांग्रेस ने विधायकों की बैठक बुलाई
शिवसेना सांसद संजय राउत के ताजा बयान के बाद महा विकास अघाड़ी में हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस ने अपने विधायकों की बैठक बुलाई है.इसमें वरिष्ठ नेता शामिल हो रहे हैं. 
Jun 23, 2022 15:02 (IST)
शिवसेना ने पार्टी के सभी बागी विधायकों से वापस लौटने की अपील की
शिवसेना नेता संजय राउत ने अपने पार्टी के बागी विधायकों को आश्वासन दिया है कि वे महाविकास अघाड़ी से निकलने पर विचार करेंगे. संजय राउत ने बागी विधायकों से कहा है कि वे 24 घंटे में लौटे, महाविकास अघाड़ी से निकलने पर हम विचार करेंगे.
Jun 23, 2022 14:58 (IST)
महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने बागी विधायक एकनाथ शिंदे की जगह अजय चौधरी को सदन में शिवसेना का विधायक दल का नेता नियुक्त किये जाने को मंजूरी दे दी है. शिवसेना ने पार्टी से विद्रोह करने और पार्टी के कुछ विधायकों के साथ गुजरात के सूरत चले जाने के कुछ घंटे बाद मंगलवार को शिंदे को विधायक दल के नेता के पद से हटा दिया था. शिंदे के कदम से महाराष्ट्र की महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार पर खतरा मंडराने लगा, जिसमें शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस शामिल हैं. उन्होंने कहा, ''मैंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा भेजा गया वह पत्र स्वीकार कर लिया है. '' जिरवाल ने कहा कि शिवसेना के विधायक दल के नेता के पद से शिंदे को हटाया जाना वैध है.
Jun 23, 2022 14:09 (IST)
हम गठबंधन में शामिल दूसरी पार्टियों से नाराज़ हैं: शिवसेना विधायक दीपक केसरकर
शिवसेना के विधायक दीपक केसरकर ने कहा कि मुझे जो कुछ मुख्यमंत्री साहब और आदित्य जी से कहना था, वो मैंने उन्हें कहा है. यह अभी वक़्त नहीं है और देर करने का. आप जो भी निर्णय लेना चाहते हैं, वो लें, लेकिन अब लोग चाहते हैं कि आप बीजेपी के साथ जाएं."
Jun 23, 2022 13:31 (IST)
एनसीपी के जयंत पाटिल ने कहा कि उनकी पार्टी उद्धव ठाकरे और सरकार के साथ खड़ी रहेगी. हमने शरद पवार के आवास पर एक बैठक की थी. हमने पिछले 3-4 दिनों की घटनाओं का आकलन किया.
Jun 23, 2022 12:17 (IST)
मैं केवल शिवसेना के साथ हूं: शिवसेना सांसद कृपाल तुमाने
शिवसेना के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार के संकट में घिरने के बीच पार्टी के सांसद कृपाल तुमाने ने बृहस्पतिवार को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले बागी गुट में शामिल होने संबंधी खबरों को खारिज किया और कहा कि वह शिवसेना के साथ हैं. नागपुर के रामटेक से लोकसभा सदस्य तुमाने ने कहा, ''इस समय धैर्य की जरूरत है.'' शिवसेना के बागी विधायकों के साथ असम के गुवाहाटी शहर पहुंचे महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री शिंदे ने बुधवार को दावा किया था कि उनके पास कुछ निर्दलीय विधायकों समेत कुल 46 विधायकों का समर्थन है.

शिंदे के एक सहयोगी के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह शिवसेना के तीन और विधायक मुंबई से गुवाहाटी के लिए रवाना हो गए. विधानसभा में फिलहाल शिवसेना के 55 विधायक हैं.

तुमाने ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ''किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया है, न ही मैंने किसी का समर्थन किया है. मैं केवल शिवसेना के साथ हूं.  मेरे बारे में कुछ बातें फैलाई जा रही है, जो बिल्कुल गलत हैं. इस समय धैर्य रखने की जरूरत है.'' (भाषा इनपुट)
Jun 23, 2022 11:43 (IST)
तृणमूल कांग्रेस की ओर से गुवाहाटी होटल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया है. जहां शिवसेना के बागी विधायक ठहरे हुए हैं. विरोध का नेतृत्व तृणमूल कांग्रेस के असम प्रमुख रिपुन बोरा ने किया.
Jun 23, 2022 10:52 (IST)
एकनाथ शिंदे के खेमे में अब शिवसेना के 39 विधायक हो गए हैं और कहा जा रहा है कि ये संख्या और बढ़ने वाली है. दरअसल बुधवार की रात तीन निर्दलीय और एक शिवसेना विधायक नितिन देशमुख महाराष्ट्र वापस आ गए थे. ऐसे में उनसे पास 31 विधायक ही बचे थे. सूत्रों की मानें तो रात को चार शिवसेना विधायक और जुड़ गए, जिससे संख्या 35 हो गई. वहीं, गुरुवार की सुबह दीपक केसरकर, मंगेश कुडालकर आशीष जायसवाल और सदा सरवणकर टीम शिंदे में जुड़ गए , जिससे संख्या 39 हो गई. 
Jun 23, 2022 10:39 (IST)
शरद पवार के घर पहुंचे महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील
महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील शरद पवार के घर सिल्वर ओक पहुंचे हैं. जानकारी के मुताबिक शरद पवार ने विधायकों की मीटिंग से पहले पार्टी के प्रमुख नेताओं को मीटिंग के लिए बुलाया है. जितेंद्र आव्हाड, हसन मुशरिफ, सुनील तटकरे और जयंत पाटील भी शरद पवार के घर सिल्वर ओक पहुंचे हैं.
Jun 23, 2022 10:24 (IST)
पार्टी तोड़ने के लिए शिंदे को चाहिए सिर्फ एक और विधायक
एकनाथ शिंदे खेमे में अब 36 शिवसेना MLA हो गए हैं. जिसके साथ ही पार्टी तोड़ने के लिए अब इन्हें सिर्फ एक और विधायक की जरूरत है.
Jun 23, 2022 09:51 (IST)
शिवसेना के 3 और विधायक बागी खेमे में शामिल
शिवसेना के तीन और विधायक बागी खेमे में शामिल होने के लिए आज सुबह गुवाहाटी के लिए रवाना हो गए हैं. दीपक केसकर (सावंतवाड़ी से विधायक), मंगेश कुडलकर (चेंबूर) और सदा सर्वंकर (दादर) ने मुंबई से गुवाहाटी के लिए सुबह उड़ान भरी है.
Jun 23, 2022 09:40 (IST)
महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा नहीं कर रही बीजेपी: केंद्रीय मंत्री
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और केंद्रीय मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट पर कहा है कि ये शिवसेना का आंतरिक मामला है और भाजपा राज्य में सरकार बनाने का दावा नहीं कर रही है.
Jun 23, 2022 09:11 (IST)
'जुगाड़' पर सरकार बन सकती हैं लेकिन चला नहीं सकती: मुख्तार अब्बास नकवी
बीजेपी के नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने शिवसेना पर आए संकट पर कहा कि एक डमी कार या डायलिसिस पर सरकार कब तक चलेगी. महाराष्ट्र में डायलिसिस पर सरकार थी और वे 'जुगाड़' पर चल रही थी. आप 'जुगाड़' पर सरकार बना सकते हैं लेकिन आप इसे सफलतापूर्वक नहीं चला सकते.
Jun 23, 2022 08:51 (IST)
बागी नेताओं के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई: सूत्र
मुंबई पुलिस ने बागी नेताओं के घर और दफ्तर की सुरक्षा बढ़ा दी है. सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि सीआरपीएफ की अतिरिक्त टुकड़ी को भी बुलाया गया है.
Jun 23, 2022 08:13 (IST)
बागी विधायकों ने राज्यपाल को लिखा पत्र
शिवसेना के बागी विधायकों ने राज्यपाल को पत्र लिखकर एकनाथ शिंदे को अपना नेता घोषित किया है.
Jun 23, 2022 08:07 (IST)
शिवसेना ने मुखपत्र सामना में बीजेपी को दी चेतावनी
शिवसेना के मुखपत्र सामना में बागी विधायकों को चेतावनी देते हुए बीजेपी पर हमला किया है. सामना में लिखा गया है कि भाजपा की परंपरा यही रही है. इसलिए कोई कितना भी जोर लगा रहा होगा, फिर भी तूफान खत्म होगा और आकाश साफ होगा. महाराष्ट्र में नई सरकार स्थापित करने का सपना किसी ने देखा ही होगा तो वे उनका स्वप्नदोष है.
Jun 23, 2022 07:19 (IST)
महाराष्ट्र के चार और विधायक चार्टर्ड विमान से गुवाहाटी पहुंचे
महाराष्ट्र के चार विधायकों के साथ एक और चार्टर्ड विमान बुधवार को गुवाहाटी पहुंचा है. चार विधायक-- चंद्रकांत पाटिल, योगेश कदम, मंजुला गावित और गुलाबराव पाटिल--गुजरात के सूरत से (महाराष्ट्र के) उन अन्य विधायकों की तरह यहां पहुंचे, जो महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे के साथ सुबह में यहां आये थे.


Featured Video Of The Day
Budget 2025: PM Modi से लेकर मंत्री और सांसद तक, क्यों कर रहे वित्त मंत्री Nirmala Ji को प्रणाम?