"महाराष्ट्र में वर्तमान राजनीतिक स्थिति परेशान करने वाली": फ्लोर टेस्ट को लेकर महाराष्ट्र के राज्यपाल का पत्र

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र विधानभवन के प्रधान सचिव राजेंद्र भागवत को लिखे पत्र में कोश्यारी ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र विधानसभा का एक विशेष सत्र 30 जून (बृहस्पतिवार) को पूर्वाह्न 11 बजे बुलाया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री के खिलाफ विश्वास प्रस्ताव पर मतदान एकमात्र एजेंडा होगा.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र विधानसभा का एक विशेष सत्र कल बुलाया गया है.
मुंबई:

Maharashtra Political Crisis: शिवसेना में चले सियासी घमासान के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को कल सुबह 11 बजे राज्य विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का सामना करना पड़ेगा. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) ने महाराष्ट्र विधानसभा के सचिव राजेंद्र भगत को पत्र लिखकर इस संबंध में कल विशेष सत्र बुलाने का आह्वान किया है. अपने पत्र में राज्यपाल ने लिखा है कि "महाराष्ट्र राज्य में वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य एक बहुत ही परेशान करने वाली तस्वीर पेश करता है. इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया में व्यापक कवरेज है कि शिवसेना विधायक दल के 39 विधायकों ने महा विकास अघाड़ी से बाहर निकलने की अपनी इच्छा और निर्णय व्यक्त किया है.

Featured Video Of The Day
Pakistan की 'प्यास' का सर्वे EXCLUSIVE | Kachehri With Shubhankar Mishra | India-Pakistan Tension
Topics mentioned in this article