'अपमान' के आरोप पर महाराष्‍ट्र के विपक्षी गठबंधन का मुंबई में 'हल्‍ला बोल' मार्च

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), राकांपा और कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता सुबह से ही जे जे अस्पताल के पास जमा होने लगे थे. एमवीए के मार्च के जवाब में भाजपा भी मुंबई के सभी छह संसदीय क्षेत्रों में ‘‘माफी मांगो’’ प्रदर्शन कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
एमवीए के मार्च के जवाब में BJP "माफी मांगो" प्रदर्शन कर रही है.
मुंबई:

महाराष्ट्र विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के घटक दलों ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के खिलाफ विभिन्न मुद्दों को लेकर शनिवार को मुंबई में ‘हल्ला बोल' प्रदर्शन मार्च निकाला. पैदल मार्च दोपहर के करीब भायखला में जे जे अस्पताल के पास एक कंपनी से शुरू हुआ और यह दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसएमटी) पर समाप्त होगा. 

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और अन्य की टिप्पणियों से मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज और समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले एवं सावित्रीबाई फुले के कथित ‘‘अपमान'', महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद और राज्य की परियोजनाओं को कहीं और स्थानांतरित किए जाने सहित विभिन्न मुद्दों पर राज्य में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार को घेरने के लिए विरोध-प्रदर्शन आयोजित किया गया है. 

इस साल जून में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के गिरने के बाद एमवीए के प्रदर्शन को सहयोगी दलों को एकजुट करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता सुबह से ही जे जे अस्पताल के पास जमा होने लगे थे. जब दोपहर के आसपास मार्च शुरू हुआ, तब उन्हें शिवाजी महाराज और फुले के बैनर, तख्तियां और चित्र लिए देखा गया. 

Advertisement

मार्च शुरू होने से पहले राकांपा के वरिष्ठ नेता सुनील तटकरे ने पत्रकारों से कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने राज्य के कुछ हिस्सों पर दावा जताकर महाराष्ट्र का अपमान किया है, यहां तक कि शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं की. 

Advertisement

एमवीए के मार्च के जवाब में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी मुंबई के सभी छह संसदीय क्षेत्रों में ‘‘माफी मांगो'' प्रदर्शन कर रही है, जिसमें शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत पर डॉ. बी आर आंबेडकर के जन्मस्थान और पार्टी नेता सुषमा अंधारे पर हिंदू देवी-देवताओं और संतों का अपमान कर विवाद पैदा करने का आरोप लगाया गया है. 

Advertisement

भाजपा ने एमवीए नेताओं, विशेषकर उद्धव ठाकरे से माफी की मांग की है. 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, ‘‘सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा विरोध मार्च के माध्यम से व्यक्त किया जाएगा. इसलिए भाजपा ध्यान भटकाने के लिए नौटंकी कर रही है.''

Advertisement

शिवसेना का उद्धव ठाकरे नीत गुट पार्टी के ‘धनुष और तीर' चुनाव चिन्ह पर अपना दावा साबित करने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहा है. 

ये भी पढ़ें :

* दो राज्यों के बीच बंटा है ये घर! आधा तेलंगाना में और आधा महाराष्ट्र में, दोनों राज्यों को टैक्स मिलता है
* महाराष्ट्र: ग्रामीणों ने की मध्‍य प्रदेश में विलय की मांग, प्रशासन ने शुरू करवाया सड़क निर्माण कार्य
* महाराष्ट्र: किशोरी से बलात्कार के दोषी को 10 वर्ष जेल की सजा

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Himachal Pradesh Cloudburst के बाद आपदा प्रभावित इलाक़ों में Jairam Thakur कैसे पहुंचा रहे मदद?