"शरद पवार की उम्र बताकर बटोरना चाहते हैं लोगों की सहानुभूति" : डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस

देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा, "मुझे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP)के संस्थापक शरद पवार को 100 साल तक जीवित देखने की उम्मीद है. वह जब तक चाहें तब तक राजनीति में रह सकते हैं. लेकिन उम्र को उजागर करके सहानुभूति बटोरने की कोशिश करना सही नहीं है."

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
देवेंद्र फडणवीस ने एनसीपी में टूट के लिए उद्धव ठाकरे को जिम्मेदार ठहराया है.
मुंबई:

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में अजित पवार (Ajit Pawar) की बगावत के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं. इसके साथ ही नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप और तंज कसने का सिलसिला चल रहा है. पहले अजित पवार (Ajit Pawar) ने अपने चाचा शरद पवार (Sharad Pawar) को बढ़ती उम्र का हवाला देकर उन्हें पार्टी की जिम्मेदारी छोड़ने की सलाह दी. जिसके जवाब में शरद पवार ने कहा कि उम्र चाहे 82 हो या 92 वो अभी भी असरदार हैं. अब महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शरद पवार की उम्र को लेकर उनके समर्थकों द्वारा लोगों से सहानुभूति बटोरने का आरोप लगाया है.

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा, "मुझे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के संस्थापक शरद पवार को 100 साल तक जीवित देखने की उम्मीद है. वह जब तक चाहें तब तक राजनीति में रह सकते हैं. लेकिन उनके कुछ अनुयायियों ने उनकी उम्र को उजागर करके सहानुभूति बटोरने की कोशिश की, जो सही नहीं है." इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद थे.

सियासी संकट के लिए उद्धव टाकरे जिम्मेदार- फडणवीस
फडणवीस का कहना है कि महाराष्‍ट्र की सियासत में जो कुछ भी हो रहा है उसके लिए शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे जिम्‍मेदार हैं. उन्‍होंने साल 2019 में महाराष्‍ट्र के पॉलिटिकल ड्रामा पर कहा, ‘उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को धोखा दिया और कांग्रेस व एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली.

Advertisement

अजित पवार ने शरद पवार को दिया था बढ़ती उम्र का हवाला
दो दिन पहले अजित पवार अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए शरद पवार को राजनीति में रुकने की सलाह दी थी. अजित पवार ने कहा, "आप 83 साल के हो गए हैं. आप कभी रुकेंगे या नहीं? हम सरकार चला सकते हैं. हम में ताकत है. फिर हमे मौका क्यों नहीं देते हैं? किसी भी घर में मुखिया 60 साल के बाद रिटायर होते हैं और अपने बेटों को आगे बढ़ाते हैं. वो बच्चों को आशीर्वाद देने का काम करते हैं. फिर आप ऐसा क्यों नहीं करते?"

Advertisement

बीजेपी में नेता 75 साल में होते हैं रिटायर- अजित पवार 
63 वर्षीय अजित पवार ने दलील दी, "बीजेपी में नेता 75 साल में रिटायर हो जाते हैं. अब आप कब रुकेंगे. आपको नये लोगों को भी मौका देना चाहिए. अगर हम गलती करते हैं तो हमें बताएं." उन्होंने कहा, "हर किसी की अपनी पारी होती है. सबसे अधिक प्रोडक्टिव साल 25 से 75 की उम्र होती है. आपका वक्त निकल गया है."

Advertisement

सुप्रिया सुले ने दिया जवाब
शरद पवार की उम्र को लेकर उनकी बेटी सुप्रिया सुले ने जवाब दिया था. उन्होंने कहा, "कुछ लोग कह रहे हैं कि जो लोग अब वरिष्ठ हैं उन्हें हमें आशीर्वाद देना चाहिए. उन्हें काम करना क्यों बंद करना चाहिए? रतन टाटा 86 साल के हैं. सीरम इंस्टीट्यूट के साइरस पूनावाला की उम्र 84 साल है. अमिताभ बच्चन 82 साल के हैं..." उन्होंने वॉरेन बफे और फारूक अब्दुल्ला का भी नाम लिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

NCP की जंग: ऐसे मामलों में चुनाव आयोग कैसे करता है फैसला? पूर्व CEC एसवाई कुरैशी ने बताया

"अजित पवार के NCP पर दावा ठोकने की जानकारी क्यों नहीं दी गई": शरद पवार का EC से सवाल

छगन भुजबल ने बताया आखिर अजित पवार ने सबसे क्यों छिपाई NCP चीफ बनने की बात

Featured Video Of The Day
UPPSC Exam: सुरक्षा के तगड़े इंतेजाम, नकल रोकने के लिए Iris Scanning से अभ्यर्थियों की हो रही पहचान