महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर तीसरी मंजिल से कूदे और जाली में अटके, देखें VIDEO

डिप्टी स्पीकर नरहरि झिरवाल जनजातीय आरक्षण को कमजोर करने का विरोध करते हुए मंत्रालय में लगे सुरक्षा जाल में कूदे गए. मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें सुरक्षित जाल से बाहर निकाला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आरक्षण को लेकर कर रहे थे विरोध प्रदर्शन
मुंबई:

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-अजित पवार गुट के विधायक और महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरि झिरवाल शुक्रवार को महाराष्ट्र के मंत्रालय की छत से कूद गए और सुरक्षा जाल पर जा गिरे. उन्होंने कथित तौर पर मुंबई में महाराष्ट्र सरकार के प्रशासनिक मुख्यालय मंत्रालय की तीसरी मंजिल से छलांग लगाई. झिरवाल अनुसूचित जनजाति कोटे से धनगर समुदाय के लिए आरक्षण का विरोध कर रहे हैं. इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक और तीन अन्य लोग तीसरी मंजिल से छलांग लगने के बाद जाल में फंसे गए. पुलिस की मदद से इन्हें वहां से निकाला गया.

महाराष्ट्र के आदिवासी समुदाय के विधायकों की शुक्रवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में एक कैबिनेट बैठक थी. इसके बावजूद भी महाराष्ट्र के आदिवासी समुदाय के विधायकों ने शुक्रवार को मंत्रालय में विरोध प्रदर्शन किया. बैठक में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और अन्य मंत्री मौजूद थे.

Advertisement

पश्चिमी महाराष्ट्र और मराठवाड़ा क्षेत्र का चरवाहा समुदाय धनगर अपने आप को एसटी श्रेणी में शामिल किये जाने की मांग कर रहा है. समुदाय का कहना है कि केंद्र के ‘डेटाबेस' में ‘धनगर' का कोई उल्लेख नहीं होने के कारण उन्हें आरक्षण से वंचित रखा गया है. लेकिन ‘धनगड़' को एसटी के रूप में चिन्हित किया गया है. धनगर वर्तमान में खानाबदोश जनजातियों की सूची में हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ghazipur के लोगों ने अपने खर्चे पर बनाया 108 फीट लंबा ₹1 करोड़ का पुल! | NDTV India