MLC चुनाव : महाराष्ट्र गठबंधन में दरार, शिवसेना MLA अपने वोट कांग्रेस-एनसीपी को देने को राजी नहीं

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना नीत महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के सामने अब विधान परिषद चुनाव में अपने सभी छह उम्मीदवारों को जिताने की चुनौती है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
सत्तारूढ़ सहयोगी दलों के नेता मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे.
मुंबई:

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के लिए सोमवार को होने वाले मतदान से पहले जारी राजनीतिक बैठकों के बीच, सत्तारूढ़ शिवसेना के विधायकों ने अपने नेतृत्व से स्पष्ट रूप से कहा है कि वे अपने अतिरिक्त वोट सहयोगी दलों कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के उम्मीदवारों को हस्तांतरित नहीं करना चाहते. पार्टी के एक विधायक ने अपना नाम गोपनीय रखे जाने की शर्त पर ‘पीटीआई-भाषा' से रविवार को कहा, 'यह शिवसेना विधायकों की राय है. देखते हैं कि नेतृत्व क्या फैसला करता है. शिवसेना के पास छह-सात अतिरिक्त वोट हैं.'

विधायक ने कहा कि शिवसेना के विधायक 10 जून को राज्यसभा चुनाव में झटका लगने के मद्देनजर कोई जोखिम मोल नहीं लेना चाहते. राज्यसभा चुनाव की मतगणना में पहले दौर में आगे चल रहे पार्टी के दूसरे उम्मीदवार संजय पवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के धनंजय महाडिक ने हरा दिया था.

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना नीत महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के सामने अब विधान परिषद चुनाव में अपने सभी छह उम्मीदवारों को जिताने की चुनौती है.

तीनों सत्तारूढ दलों और भाजपा के विधायक चुनाव से पहले मुंबई पहुंच गए हैं. उन्हें शहर के विभिन्न स्थानों में होटलों में ठहराया गया है.

एमवीए के सहयोगी दल और भाजपा चुनाव जीतने के लिए अपनी रणनीति तैयार करने के मकसद से विचार-विमर्श कर रहे हैं तथा ये दल छोटे दलों और निर्दलीय नेताओं से बात कर रहे हैं.

सत्तारूढ़ सहयोगी दलों के नेता मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से शाम को मुलाकात करेंगे.

विधान परिषद के नौ सदस्यों का कार्यकाल सात जुलाई को समाप्त होने वाला है जबकि 10वीं सीट पर इस साल की शुरुआत में भाजपा के एक सदस्य के निधन के कारण चुनाव कराया जा रहा है. इन सीटों के लिये सोमवार को मतदान होना है.

Advertisement

इन 10 सीटों के लिये कुल 11 उम्मीदवार मैदान में हैं. एमवीए में शामिल शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस ने दो-दो उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि भाजपा ने पांच उम्मीदवारों को टिकट दिया है.

इससे पहले 10 जून को राज्यसभा की छह सीटों के लिये हुए चुनाव में देवेंद्र फड़णवीस के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीन सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे और संख्याबल एमवीए के पक्ष में होने के बावजूद पार्टी ने तीनों सीटें जीत ली थीं.

Advertisement

अगले सप्ताह होने वाले विधान परिषद चुनाव के इसलिये और दिलचस्प होने की उम्मीद है क्योंकि इसमें गुप्त मतपत्रों के जरिये मतदान किया जाएगा. राज्यसभा चुनाव में सदस्यों को अपनी-अपनी पार्टी द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि को अपना मतपत्र दिखाना होता है, लेकिन विधान परिषद चुनाव में मतपत्र को गुप्त रखा जाएगा, जिसके चलते 'क्रॉस वोटिंग' की आशंका बढ़ गई है. साथ ही इस बात को लेकर भी संशय बढ़ गया है कि निर्दलीय सदस्य किसे अपना वोट देंगे.

महाराष्ट्र विधानसभा में विधायकों की संख्या फिलहाल 285 है. छोटे दलों और निर्दलीय के खाते में 25 विधायक हैं.

विधान परिषद चुनाव में किसी उम्मीदवार को जीत के लिये प्रथम प्राथमिकता के 26 वोट की जरूरत होगी. भाजपा के पास 106, शिवसेना के पास 55, कांग्रेस के पास 44 और राकांपा के पास 52 विधायक हैं.

Advertisement

भाजपा ने चुनाव में पांच उम्मीदवार उतारे हैं और वह अपने संख्या बल के दम पर चार सीटों पर जीत हासिल कर सकती है जबकि दो-दो उम्मीदवार उतारने वालीं शिवसेना और राकांपा को दो-दो सीटों पर जीत मिल सकती है.

हालांकि दो उम्मीदवार उतारने वाली कांग्रेस अपने संख्या बल के दम पर केवल एक सीट जीत सकती है. दूसरी सीट पर जीत हासिल करने के लिये उसे निर्दलीय सदस्यों और छोटे दलों का समर्थन हासिल करना होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें:

* ""महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता अनिल परब को ईडी ने बुधवार को तलब किया
* देवेंद्र फडणवीस भी हमारे पक्ष में मतदान करेंगे, अगर... : बोले शिवसेना के संजय राउत
* "'3 वोट पर निर्णय लेने में 7 घंटे क्यों लगे? संजय राउत का आरोप- 'राज्यसभा चुनाव में EC ने BJP का पक्ष लिया'

पीएम के महाराष्ट्र दौर पर केंद्र और राज्य सरकार में मतभेद

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
HMPV Virus Latest Update: China से निकला नया वायरस खतरनाक है या साधारण बुखार?