महाराष्ट्र विधायक दुर्घटना: शरद पवार की नेताओं को रात की यात्रा से बचने की सलाह

शरद पवार ने कहा, ‘‘देर रात की यात्रा से बचना चाहिए, लेकिन मैं खुद इसका पालन नहीं करता हूं. मेरे घर के लोग हमेशा रात की यात्रा की बात करते हैं, लेकिन राजनीति में लोगों से मिलने से परहेज नहीं किया जा सकता. मैं सलाह दूंगा कि यात्रा करते समय अत्यधिक सावधानी बरतनी चाहिए.’’

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
शरद पवार ने राजनेताओं को रात की यात्रा को लेकर सलाह दी है. (फाइल)
पुणे :

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (रांकापा) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने शनिवार को कहा कि नेताओं को रात की यात्रा से बचना चाहिए और यदि ऐसा करना आवश्यक हो तो अत्यधिक सावधानी बरतनी चाहिए. पवार ने यह टिप्पणी सतारा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक जयकुमार गोरे की दुर्घटना के संबंध में की. गोरे और उनके अंगरक्षक और चालक समेत तीन अन्य व्यक्ति आज तड़के तब घायल हो गए जब उनका वाहन यहां से करीब 110 किलोमीटर दूर फलटन में बाणगंगा नदी पर एक पुल से नीचे गिर गया. 

गोरे का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें छाती में केवल हल्की चोट लगी है और उनका रक्तचाप सामान्य है.

राकांपा प्रमुख शरद पवार ने इस घटना पर कहा, ‘‘देर रात की यात्रा से बचना चाहिए, लेकिन मैं खुद इसका पालन नहीं करता हूं. मेरे घर के लोग हमेशा रात की यात्रा की बात करते हैं, लेकिन राजनीति में लोगों से मिलने से परहेज नहीं किया जा सकता. मैं सलाह दूंगा कि यात्रा करते समय अत्यधिक सावधानी बरतनी चाहिए.''

Advertisement

पवार पुणे में महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित एक कार्यक्रम ‘भीमतडी जत्रा' के 14वें संस्करण के दौरे के दौरान बोल रहे थे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:

* एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने टीवी सीरियल के सेट पर कथित रूप से फांसी लगाकर खुदकुशी की
* महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव में हारे उम्मीदवार ने ग्रामीणों को तलवार लहराकर धमकाया
* महाराष्ट्र : सतारा जिले में कार पुल से नीचे गिर जाने से भाजपा विधायक जयकुमार गोरे व तीन अन्य घायल

Advertisement

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi के Mustafabad में ढही इमारत, कई लोगों में मलबे में दबे होने की आशंका | Building Collapse
Topics mentioned in this article