महाराष्ट्र के मंत्रियों की टीम प्रशासनिक अनुभव और सुशासन देने के जुनून वाली : पीएम मोदी

महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे मंत्रिमंडल में शामिल किए गए 18 मंत्रियों को पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दी बधाई

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पीएम मोदी और जेपी नड्डा ने महाराष्ट्र के नवनियुक्त मंत्रियों को बधाई दी है (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे कैबिनेट का विस्तार हो गया है. बीजेपी और शिंदे गुट से 9-9 विधायकों को शपथ दिलाई गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) ने महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल में शामिल किए गए नए मंत्रियों को बधाई दी है.  

पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि ''आज महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी लोगों को बधाई. यह टीम प्रशासनिक अनुभव वाली और सुशासन देने के जुनून का एक अच्छा मिश्रण है. राज्य के लोगों की सेवा करने के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं.''

जेपी नड्डा ने ट्वीट किया है- ''महाराष्ट्र सरकार के मंत्रिमंडल में शपथ लेने वाले नवनियुक्त मंत्रियों को बधाई. मुझे विश्वास है, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस व आप सभी के प्रयासों से राज्य विकास के नए आयाम स्थापित करेगा.''

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे कैबिनेट में बीजेपी और शिंदे गुट के 9-9 विधायकों को आज शपथ दिलाई गई. शपथ लेने वालों में बीजेपी की ओर से चंद्रकांत पाटिल, सुधीर मुनगंटीवार, राधा कृष्ण विखे पाटिल, गिरीश महाजन, सुरेश खाडे, रवींद्र चव्हाण, मंगल प्रभात, विजय कुमार गवित और अतुल सावे  शामिल हैं. वहीं एकनाथ शिंदे खेमे से दादा भूसे, उदय सामंत, गुलाबराव पाटिल, तानाजी सावंत, संजय राठौड़ और संदीपन भूमारे ने शपथ ली. 

गौरतलब है कि शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के अन्य विधायकों के साथ मिलकर उद्धव सरकार को गिरा दिया था. इसके बाद 30 जून को एकनाथ शिंदे ने खुद सीएम पद की शपथ ले ली थी. साथ ही बीजेपी नेता देवेंद्र फडणीस ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली थी. 

Advertisement

इसके बाद से सीएम और डिप्टी सीएम दो सदस्यीय कैबिनेट के रूप में काम कर रहे थे. इसे लेकर विपक्ष लगातार आलोचना कर रहा था. कहा जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार के मुद्दे को लेकर देवेंद्र फडणवीस और शिंदे हाल के दिनों में कई बार दिल्ली गए. महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार के अलावा अब शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे गुट के बीच शिवसेना पर दावे को लेकर जंग और तेज होने वाली है. मामला अदालत में भी पहुंच गया है.

महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट का विस्तार, बीजेपी और शिंदे खेमे के 9-9 विधायक बने मंत्री

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: इतने मुस्लिम देश PM Modi के मुरीद
Topics mentioned in this article