महाराष्ट्र: माओवादी कुकरों में IED छिपाकर करने वाले थे ब्लास्ट, पुलिस ने ऐसे किया नाकाम

पुलिस के मुताबिक आज सुबह जब टीमें मौके पर पहुंचीं तो उन्हें विस्फोटक और डेटोनेटर से भरे 6 प्रेशर कुकर, विस्फोटक से भरे 3 पाइप भी मिली. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गढ़चिरौली:

गढ़चिरौली पुलिस ने लोकसभा चुनाव के दौरान माओवादियों के हमले की योजना को नाकाम किया. गढ़चिरौली जिले के पुलिस अधीक्षक निलोत्पल के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लोकसभा चुनाव के दौरान आईईडी (IED) हमले करने की योजना में माओवादियों ने टिपागड क्षेत्र में कुछ विस्फोटक छुपाकर रखे हैं. लेकिन उस समय सूचना बहुत सटीक नहीं थी. किसी भी संभावित हमले को रोकने के लिए तब उस इलाके में सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई थी और चुनाव बिना किसी बाधा के करवाए गए. इस बीच उस सूचना पर काम चलता रहा और सटीक स्थान की जानकारी मिल गई.

जांच में पता चला कि टिपागड क्षेत्र में एक पहाड़ पर विस्फोटकों और बारूदी  सुरंग को पहाड़ पर डंप किया गया था. विस्फोटक की तलाश करने और जरूरत पड़ने पर उसे वहीं नष्ट करने के लिए तुरंत बीडीडीएस की दो टीमें, साथ में सी60 की एक यूनिट और सीआरपीएफ की एक QAT को रवाना किया गया.

पुलिस के मुताबिक आज सुबह जब टीमें मौके पर पहुंचीं तो उन्हें विस्फोटक और डेटोनेटर से भरे 6 प्रेशर कुकर,  विस्फोटक और छर्रे से भरे 3 पाइप भी मिली. टीमों को उसी स्थान पर एक प्लास्टिक बैग भी मिला. जिसके अंदर बारूद, दवाइयां और कंबल भी मिले. बीडीडीएस टीम द्वारा कुल 9 आईईडी और 3 पाइप को यथास्थान नष्ट कर दिया गया. बाकी सामान मौके पर ही जला दिए गए.

ये भी पढ़ें- जयपुर बम धमाका: नाबालिग आरोपी की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट एक हफ्ते बाद करेगा सुनवाई 

Video :NEET UG का प्रश्न पत्र लीक! परीक्षा देते डमी छात्र समेत 6 गिरफ्तार

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Press Conference: Vote Chori पर नेता विपक्ष ने Election Commission पर लगाए नए आरोप