चलते हुए शख्स पर अचानक से गिरी आकाशीय बिजली... कैमरे में कैद हुआ हादसा

आकाशीय बिजली गिरने से मजदूर बाबू धनकुमार महेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. ये पूरा हादसा वहां लगे सीसीटीवी में कैद हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
बिजली गिरने से मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई.
चंद्रपुर:

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में लगातार चार दिनों से झमाझम बारिश हो रही है और बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की कई घटनाएं भी सामने आ रही हैं. आकाशीय बिजली गिरने का हैरान कर देनेवाला एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक मजदूर पर बिजली गिरते हुए दिख रही है. ये वीडियो वेकोली खदान क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार वेकोली खदान क्षेत्र में बाबू धनकुमार महेंद्र सिंह पर अचानक से बिजली गिर गई. जिससे उसकी मौत हो गई.

बाबू धनकुमार महेंद्र सिंह पर बिजली कुछ इस तरह गिरी जैसे उसपर निशाना लगाया गया हो. बिजली गिरने से बाबू धनकुमार महेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. ये पूरा हादसा वहां लगे सीसीटीवी में कैद हुआ है.

झारखंड बिजली गिरने से 3 की मौत

झारखंड में आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए. पुलिस ने बताया कि राजधानी से लगभग 25 किलोमीटर दूर इटकी ब्लॉक में वॉलीबाल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए. अधिकारियों ने कहा कि शहर से लगभग 70 किलोमीटर दूर सोनाहातु ब्लॉक में एक अन्य व्यक्ति की आकशीय बिजली गिरने से मौत हो गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें:

'मन की बात' की 100वीं कड़ी का बेसब्री से कर रहा हूं इंतजार : PM मोदी

PM मोदी के ‘मन की बात' के 100वें एपिसोड में जींद के सुनील जागलान बनेंगे अतिथि

रांची के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नौशाद आलम ने बताया कि इटकी में विधानी गांव में एक वॉलीबॉल मैच हो रहा था कि तभी अचानक तेज वर्षा होने लगी. उन्होंने कहा कि इसके चलते अधिकतर लोग पास के एक स्कूल के भीतर चले गए लेकिन उनमें से चार लोग पास में ही एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। उन्होंने कहा कि अचानक पेड़ पर गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर उनमें से दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए. (भाषा इनपुट के साथ)

Advertisement

Video : दिल्ली में मेयर का चुनाव आज, बीजेपी और AAP के बीच टक्कर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Donald Trump ने पुतिन से फोन पर बात कीलगभग 1 घंटे चली बातचीत | Breaking