ये ओला है गोला! आसमान से गिरा 8 किलो का गोला! एक झलक पाने को उमड़ी भीड़

आसमान से 8 किलो वजनी ओला गिरने की खबर फैलते ही गांववाले इसे देखने के लिए पहुंच गए. किसी ने भी इतना बड़ा ओला पहले नहीं देखा था. ऐसे में ये सभी लोग काफी उत्साहित थे. ये सभी लोग ओले की वीडियो बनाकर परिचित लोगों को भी भेजने लगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
8 किलो वजनी बर्फ का गोला गिरने की खबर धीरे-धीरे पूरे गांव में फैल गई.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • महाराष्ट्र के वर्धा जिले के हमदापुर गांव में बारिश के दौरान 8 किलो वजन का विशाल ओला गिरा
  • गांव के निवासी अंबादास वासनिक के घर के पास यह भारी बर्फ का गोला गिरने की खबर पूरे गांव में फैल गई.
  • 8 किलो वजन वाले इस ओले को देखकर गांव के लोग आश्चर्यचकित और हैरान रह गए थे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वर्धा:

अक्सर तेज बारिश के दौरान आसमान से ओले गिरने लग जाते हैं. इनका आकार छोटा होता हैं और कई लोग बारिश में इनके साथ खेलना भी पसंद करते हैं. लेकिन ओले का आकार अगर 8 किलो का हो तो क्या होगा? 8 किलो का ओला देख आपका क्या रिएक्शन निकलेगा? आप भी हमदापुर गांव के लोगों की तरह हैरान रह जाएंगे और सोच में पड़ जाएंगे की आखिर इतना बड़ा ओला आसमान से कैसे गिर सकता है. दरअसल महाराष्ट्र के वर्धा के हमदापुर गांव में बारिश के दौरान आसमान से 8 किलो का ओला गिरा. जिसे देखकर गांव के लोगों के मुंह से बस यही निकला कि ये ओला है या गोला. गांव निवासी अंबादास वासनिक के घर के पास 8 किलो वजनी बर्फ का गोला गिरने की खबर धीरे-धीरे पूरे गांव में फैल गई.

गांववालों के चेहरों पर दिखी खुशी

खबर फैलते ही गांव वाले ओला देखने के लिए पहुंच गए. किसी ने भी इतना बड़ा ओला पहले नहीं देखा था. ऐसे में ये सभी लोग काफी उत्साहित थे. कई गांववालों ने तो ओले के साथ वीडियो भी बनाया. साथ ही इसका वजन कितना है ये भी चेक  किया गया. वजन करने पर ये 8 किलो का निकला.

8 किलो ओले की खबर तो विदर्भ स्काई ऑब्जर्वेशन बोर्ड तक भी पहुंच गई, जिसके बाद विदर्भ स्काई ऑब्जर्वेशन बोर्ड के अध्यक्ष पंकज वंजारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने भी ये ओला देखा और इसका आकर देखकर हैरान हो गए.

Featured Video Of The Day
Bihar Election: Chhapra में Khesari Lal की पत्नी RJD उम्मीदवार, मुकाबला BJP की Chhoti Kumari से