महाराष्ट्र के वर्धा जिले के हमदापुर गांव में बारिश के दौरान 8 किलो वजन का विशाल ओला गिरा गांव के निवासी अंबादास वासनिक के घर के पास यह भारी बर्फ का गोला गिरने की खबर पूरे गांव में फैल गई. 8 किलो वजन वाले इस ओले को देखकर गांव के लोग आश्चर्यचकित और हैरान रह गए थे.