महाराष्ट्र में शनिवार यानी आगामी दो अप्रैल से मास्क पहनना अनिवार्य नहीं होगा. कोविड के मामले में आई कमी के मद्देनजर राज्य में सभी कोविड-19 प्रतिबंध हटाने का फैसला लिया गया है. दो अप्रैल से नवरात्रि और हिंदू नव वर्ष गुड़ी पड़वा प्रारंभ हो रहा है. राज्य सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि मास्क के उपयोग की सलाह दी जाएगी लेकिन यह अब अनिवार्य नहीं होगा. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के ऑफिस की ओर से यह ऐलान किया गया है. सीएम ऑफिस के ट्वीट के कहा गया है, "महाराष्ट्र में सभी कोविड प्रतिबंधों को खत्म किया जाएगा क्योंकि गुड़ी पड़वा प्रारंभ हो रहा है.
सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, 'गुड़ी पड़वा नए साल की शुरुआत है.पुराने के स्थान पर नए काम की शुरुआत करने का दिन है. पिछले दो वर्षों से, हमने घातक कोरोना वायरस से सफलतापूर्वक लड़ाई लड़ी है,और आज यह संकट मिटता जा रहा है.' मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज यहां राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में घोषणा की कि एक नई शुरुआत करने के लिए, आपदा प्रबंधन अधिनियम के साथ-साथ संक्रामक रोग निवारण अधिनियम के तहत कोरोना काल के दौरान लगाए गए प्रतिबंधों को गुड़ी पड़वा (2 अप्रैल) से पूरी तरह से हटाया जा रहा है.इ स मौके पर उन्होंने कैबिनेट की ओर से प्रदेशवासियों को गुडीपड़वा की शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में राज्य सरकार को अटूट समर्थन देने के लिए पिछले दो वर्षों से राज्य में डॉक्टरों सहित सभी फ्रंटलाइन स्टाफ और सभी नागरिकों को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान, राज्य में विभिन्न जातियों, धर्मों और संप्रदायों के नागरिकों ने अपने त्योहारों, समारोहों और समारोहों को सीमित रखा और संयम का पालन किया.मुख्यमंत्री ने दिन-रात कोरोना से लड़ने के लिए पुलिस, नगर पालिकाओं, राजस्व और ग्रामीण विकास एजेंसियों और समग्र प्रशासन का आभार व्यक्त किया और उन सभी को भी धन्यवाद दिया.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र सहित पूरे देश में अब कोरोना के नए मामलों की संख्या काफी कम हो गई है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,225 नए केस सामने आए हैं. इसके एक दिन पहले, कोरोना के कुल 1,233 नए मामले दर्ज किए गए थे.इस समय देश में कोरोना वायरस के कुल 14,307 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में इस वायरस से 1,594 लोग ठीक हुए हैं.
- ये भी पढ़ें -
* "दिल्ली के CM केजरीवाल के आवास पर हमला, 70 हिरासत में; AAP ने BJP पर लगाए आरोप
* "कैमरे में कैद : बुर्का पहनी महिला ने सोपोर में CRPF कैम्प पर फेंका बम
* "प्रशांत किशोर की 2024 चुनावों के प्लान को लेकर गांधी परिवार से बातचीत, 10 प्वाइंट्स
लखीमपुर खीरी हिंसा : आशीष मिश्रा की बेल पर सवाल, HC के रिटायर्ड जज ने यूपी सरकार को लिखा खत