एक रुपये में 10 सैनिटरी नैपकिन मुहैया कराएगी महाराष्ट्र सरकार

मासिकधर्म स्वच्छता दिवस : आदेश 15 अगस्त से प्रभावी होगा और इससे ग्रामीण क्षेत्र की 60 लाख महिलाओं को लाभ होगा

Advertisement
Read Time: 5 mins
मुंबई:

महाराष्ट्र सरकार ने शनिवार को एक योजना की घोषणा की, जिसके तहत वह गरीबी रेखा के नीचे (BPL) जीवन बसर करने वाली और स्वयं सहायता समूह (SHC) की महिलाओं को एक रुपये में 10 सैनिटरी नैपकिन मुहैया कराएगी. राज्य के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री हसन मुशरिफ द्वारा जारी यह आदेश 15 अगस्त से प्रभावी होगा और इससे ग्रामीण क्षेत्र की 60 लाख महिलाओं को लाभ होगा. यह फैसला विश्व मासिकधर्म स्वच्छता दिवस पर लिया गया.

मुशरिफ ने कहा, ‘‘इस फैसले से गरीबी रेखा के नीचे जीवन बसर करने वाली ग्रामीण महिलाओं को लाभ होगा. फिलहाल 19 साल से कम उम्र की लड़कियों को छह रुपये में छह सैनिटरी नैपकिन मिलते हैं. लेकिन नयी योजना का लाभ बीपीएल श्रेणी की सभी महिलाओं को मिलेगा. प्रत्येक गांव में सैनिटरी नैपकिन की बिक्री के लिए मशीन लगाई जाएगी.''

मंत्री ने कहा कि इस योजना को लागू करने में सालाना 200 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: तबाही, मलबा और निराशा, Gaza के हृदय विदारक दृश्य | Benjamin Netanyahu | NDTV India