'लव जिहाद' पर पाबंदी को लेकर कानून लाने की तैयारी में महाराष्‍ट्र सरकार, फडणवीस बोले - हर तरफ हो रही मांग

मोदी उपनाम पर एक टिप्पणी से संबंधित वर्ष 2019 के मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर शीर्ष अदालत द्वारा शुक्रवार को रोक लगाने के बारे में फडणवीस ने विपक्षी दल पर परोक्ष रूप से निशाना साधा.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
फडणवीस ने राहुल गांधी और आदित्‍य ठाकरे पर निशाना साधा. (फाइल)
नासिक (महाराष्ट्र):

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार ‘लव जिहाद' पर पाबंदी लगाने के लिए एक कानून लाने के बारे में विचार कर रही है, लेकिन कोई निर्णय लेने से पहले अन्य राज्यों के इसी तरह के कानूनों का अध्ययन करेगी. फडणवीस ने कहा, ‘‘लड़कियों की शादी और धर्म परिवर्तन कराने के कई मामले सामने आए हैं. हर तरफ से इसके खिलाफ कानून बनाने की मांग हो रही है. इससे पहले मैंने सदन में भी घोषणा की थी. इसके मुताबिक, विभिन्न राज्यों के कानूनों का अध्ययन जारी है और महाराष्ट्र में इसके बारे में निर्णय लिया जाएगा.''

मोदी उपनाम पर एक टिप्पणी से संबंधित वर्ष 2019 के मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर शीर्ष अदालत द्वारा शुक्रवार को रोक लगाने के बारे में फडणवीस ने विपक्षी दल पर परोक्ष रूप से निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोग सोचते हैं कि अगर उच्चतम न्यायालय उनके पक्ष में फैसला देता है तो यह (निर्णय) अच्छा है, अन्यथा यह बुरा है.''

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि ऐसे लोग भारत के संविधान के तहत बनाई गई संस्थाओं को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय ने कहा कि गांधी द्वारा दिया गया बयान उचित नहीं था. कांग्रेस और कुछ अन्य दल उच्चतम न्यायालय के फैसले की सराहना कर रहे हैं.''

Advertisement

फडणवीस ने राज्य से कथित तौर पर अन्यत्र ले जाई गई परियोजनाओं पर श्वेत पत्र द्वारा राज्य सरकार को दी गई क्लीनचिट के संबंध में भाजपा को ‘महाराष्ट्रद्वेषी' (महाराष्ट्र से नफरत करने वाला) कहने के लिए शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे की आलोचना की. 

Advertisement

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे लग रहा था कि आदित्य ठाकरे मुद्दे का अध्ययन करने के बाद बोलेंगे, लेकिन उन्होंने अपनी आंखें बंद कर रखी हैं, जो सिर्फ विरोध के लिए विरोध करता है, उसे जवाब देने का क्या मतलब है.''

Advertisement

फडणवीस यहां महाराष्ट्र पुलिस अकादमी (एमपीए) में ‘पासिंग-आउट परेड' में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. एकनाथ शिंदे-नीत सरकार में फडणवीस के पास गृह विभाग है. 

Advertisement

फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही 18,000 पुलिसकर्मियों की भर्ती करेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस बल को सितंबर तक 650-700 उपनिरीक्षक मिलेंगे, जो एमपीए से स्नातक हुए 500 पीएसआई के अलावा होंगे. 

उन्होंने कहा, ‘‘हम ऑनलाइन अपराधों को खत्म करने के लिए बैंकिंग, गैर-बैंकिंग, अन्य वित्तीय संस्थानों और पुलिस को एक साथ लाने के लिए देश में सबसे बड़ा साइबर मंच भी बना रहे हैं.''

‘पासिंग-आउट परेड' के बाद, फडणवीस ने प्रस्तावित नये शैक्षणिक परिसर, मोटर परिवहन विभाग भवन, अकादमी के मुख्य प्रवेश द्वार का भूमि पूजन किया। नया शैक्षणिक परिसर 13,846 वर्ग मीटर के भूखंड पर 79.68 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनेगा. 

एक सौ बाइसवें बैच के एमपीए प्रशिक्षण पिछले साल एक अगस्त को शुरू हुआ था और 494 पीएसआई ने कोर्स पूरा किया, जिसमें महाराष्ट्र के 349 पुरुष और 145 महिलाएं तथा गोवा का एक व्यक्ति शामिल था. एक अधिकारी ने कहा कि उनमें से 88 प्रतिशत स्नातक हैं और बाकी ने स्नातकोत्तर पूरा कर लिया है. अधिकारी ने बताया कि अभिजीत भरत काले को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु के रूप में ‘रिवॉल्वर ऑफ ऑनर' और ऑलराउंड कैडेट के लिए यशवंतराव चव्हाण गोल्ड कप मिला.  

ये भी पढ़ें :

* महाराष्‍ट्र ISIS मॉड्यूल मामले में छठी गिरफ्तारी, NIA ने आईईडी निर्माण और परीक्षण में शामिल आरोपी को पकड़ा
* शिवसेना बनाम शिवसेना : शिंदे गुट के विधायकों की अयोग्‍यता मामले में महाराष्‍ट्र विधानसभा अध्‍यक्ष को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस
* महाराष्‍ट्र में 'कलंक' पर कलह : उद्धव ठाकरे के आरोप पर फडणवीस का पलटवार, गडकरी भी जुबानी जंग में कूदे

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
New Delhi की झुग्गी वालों के लिए Arvind Kejriwal का बड़ा संदेश, 'गलती से गलत स्याही लग वाली...' | AAP