CM देवेंद्र फडणवीस से ज्यादा अमीर हैं डिप्टी सीएम अजित पवार, एकनाथ शिंदे पर 15 करोड़ का कर्ज

देवेंद्र फडणवीस के पास कुल 13 करोड़ 27 लाख 47 हजार रुपये की संपत्ति है. अजित पवार के पास कुल 45.37 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है. तीनों नेताओं में से एकनाथ शिंदे पर सबसे ज्यादा कर्जा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली/मुंबई:

देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन चुके हैं. गुरुवार को मुंबई के आजाद मैदान में उन्होंने CM पद की शपथ ली. जबकि शिवसेना नेता एकनाथ  शिंदे और NCP नेता अजित पवार डिप्टी CM बनाए गए हैं. चुनाव के नतीजे आने के 13 दिन बाद महायुति सरकार का गठन हुआ है. देवेंद्र फडणवीस छठी बार विधायक बने हैं. वह महाराष्ट्र में तीसरी बार CM बने हैं. इससे पहले वो 2014 से 2019 तक महाराष्ट्र के CM रहे थे. महाराष्ट्र की सियासत में बड़ा ओहदा रखने वाले फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार के पास दौलत और शोहरत भी अच्छी खासी है. आइए जानते हैं फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार में कौन कितना अमीर है:-

चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के मुताबिक, देवेंद्र फडणवीस के पास कुल 13 करोड़ 27 लाख 47 हजार रुपये की संपत्ति है. टैक्स रिटर्न फॉर्म के मुताबिक 2023-24 में उन्होंने 79 लाख 30 हजार 402 रुपये की कमाई की थी, जबकि 2022-23 में उन्होंने 92 लाख 48 हजार 94 रुपये कमाए थे.

देवेंद्र फडणवीस के पास कितनी प्रॉपर्टी?
-महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट विधानसभा चुनाव लड़ा था. चुनाव के दौरान दाखिल किए गए एफिडेविट में उन्होंने 13 करोड़ 27 लाख 47 हजार 728 रुपये की चल और अचल संपत्ति घोषित की है.
-टैक्स रिटर्न फॉर्म के मुताबिक, देवेंद्र फडणवीस ने 2023-24 में कुल 79 लाख 30 हजार 402 रुपये की इनकम की है, जबकि 2022-23 में उनकी इनकम 92 लाख 48 हजार 94 रुपये थी. 
-फडणवीस ने अपने नाम पर 56,07,867 रुपये की जबकि अपनी पत्नी अमृता फडणवीस के नाम पर 6,96,92,748 रुपये की और अपनी बेटी के नाम पर 10,22,113 रुपये की चल संपत्ति घोषित की है। फडणवीस की पत्नी के पास 65 लाख 70 हजार रुपये के आभूषण है
-फडणवीस के नाम पर 56 लाख 7 हजार 867 रुपये की चल संपत्ति है. उनकी पत्नी अमृता फडणवीस के नाम पर 6 करोड़ 96 लाख 92 हजार 748 रुपये की संपत्ति है. फडणवीस की बेटी के नाम पर 10 लाख 22 हजार 113 रुपये की चल संपत्ति है.
-देवेंद्र फडणवीस के पास साढ़े 23 हजार, उनकी पत्नी अमृता फडणवीस के पास 10 हजार रुपये कैश हैं. उनके बैंक अकाउंट 228760 रुपये जमा है. पत्नी के अकाउंट में 143717 रुपये डिपॉजिट हैं.
-फडणवीस ने NSS, डाक बचत समेत कई जगह 20 लाख 70 हजार 607 रुपये का इंवेस्ट कर रखा है. उनकी पत्नी ने भी बॉन्ड, शेयर और म्यूचुअल फंड में 5 करोड़ 62 लाख 59 हजार 31 रुपये का निवेश कर रखा है.
-देवेंद्र फडणवीस के पास 450 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत करीब 32 लाख 85 हजार रुपये है. उनकी पत्नी के पास 900 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत लगभग 65 लाख 70 हजार रुपये है.
-देवेंद्र फडणवीस की पत्नी के नाम पर सिर्फ 62 लाख रुपये का कर्ज है. 

Advertisement

एकनाथ शिंदे कितने अमीर?
-एकनाथ शिंदे पिछली महायुति सरकार में CM थे. अब डिप्टी बनाए गए हैं. उनकी कुल नेटवर्थ 37 करोड़ 68 लाख 58 हजार 150 रुपये है.
-फडणवीस के पास 1 करोड़ 44 लाख 57 हजार 155 रुपये की चल संपत्ति है. उनकी पत्नी के पास 7 करोड़ 77 लाख 20 हजार 995 रुपये की चल संपत्ति है. 
-एकनाथ शिंदे ने गोल्ड और जमीन में भी इंवेस्ट किया है.  शिंदे के पास करीब 8 लाख रुपये सोने के आभूषण हैं. 
-शिंदे के पास एक पिस्टल भी है, जिसकी कीमत करीब ₹2.25 लाख रुपये है. 
-एकनाथ शिंदे के ऊपर 5,29,23,410 रुपये का कर्ज है, तो वहीं पत्नी लता शिंदे के ऊपर इससे कहीं ज्यादा 9,99,65,988 रुपये का कर्ज है. यानी महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम शिंदे पर 15 करोड़ रुपये का कर्जा है.  
    
अजित पवार कितने दौलतमंद?
-अजित पवार छठी बार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री बने हैं. उनके पास 8.22 करोड़ रुपये की चल और 37.15 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. उनकी कुल संपत्ति 45.37 करोड़ रुपये है.
-उनके पास 24,79,760 रुपये और उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार के पास 14,99,610 रुपये के बॉन्ड हैं. अजित पवार ने पोस्ट ऑफिस में बचत और बीमा के तौर पर 10,79,02,155 रुपये और सुनेत्रा पवार ने 44,29,463 रुपये का निवेश किया है. 
-अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार राज्यसभा सांसद हैं. उनके पास 14.57 करोड़ रुपये की चल और 58.39 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है.
-अजित पवार के पास एक ट्रैक्टर, चांदी के गहने, एफडी, शेयर, बॉण्ड, टोयोटा कैमरी और होंडा CRV कार है. अजित पवार के पास विभिन्न कंपनियों के 8.50 लाख रुपये के शेयर हैं.
- पवार के पास 41.50 किलोग्राम और सुनेत्रा पवार के पास 35 किलोग्राम चांदी, 1.30 किलोग्राम सोना और 28 कैरेट का हीरा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bollywood News: 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में सलमान की सिकंदर ने सबको पीछे छोड़ा