1 month ago

महाराष्ट्र एग्जिट पोल्‍स परिणाम सामने आ गये हैं और इनमें महायुति की वापसी का अनुमान जताया जा रहा है. ज्यादातर एग्जिट पोल ने महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति (BJP+अजित पवार गुट+एकनाथ शिंदे गुट) की सरकार बनने का अनुमान जताया है. एग्जिट पोल्‍स ने महाराष्ट्र में महायुति को 150 से 170 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. वहीं झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार की विदाई होती नजर आ रही है. ज्‍यादा एग्जिट पोल्‍स महाराष्‍ट्र में महायुति सरकार की वापसी का अनुमान जता रहे हैं. हालांकि, दोनों राज्यों के नतीजे 23 तारीख को घोषित किए जाएंगे.

Exit Polls LIVE UPDATES:

Nov 20, 2024 19:43 (IST)

Exit Poll: महाराष्‍ट्र में महाविकास अघाड़ी को बहुमत दैनिक भास्‍कर के एग्जिट पोल का अनुमान

दैनिक भास्‍कर के एग्जिट पोल में महाराष्‍ट्र में महाविकास अघाड़ी को बहुमत मिलता नजर आ रहा है. संस्‍थान के मुताबिक, महाविकास अघाड़ी को 288 में से 135-150 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, एनडीए को 125 से 140 सीटें मिल सकती हैं.

Nov 20, 2024 19:29 (IST)

Exit Poll Results: महाराष्‍ट्र में महायुति को 152-160 सीटें- चाणक्‍य स्ट्रेटेजीस

चाणक्‍य स्ट्रेटेजीस के एग्जिट पोल के परिणाम में महाराष्‍ट्र की 288 सीटों में से महायुति को 152-160 सीटें, महाविकास अघाड़ी को 130-138 सीटें और अन्‍य को 6 से 8 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है.

Nov 20, 2024 19:23 (IST)

महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच कड़ी टक्‍कर: लोकशाही मराठी-रूद्रा

लोकशाही मराठी-रूद्रा के एग्जिट पोल में मुताबिक, महाराष्‍ट्र में महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच कड़ी टक्‍कर देखने को मिली है. एजेंसी के मुताबिक, महायुति को 128-142 और महाविकास अघाड़ी को 125-140 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. वहीं, अन्‍य दलों को 18 से 23 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है.

Nov 20, 2024 19:11 (IST)

Exit Poll Election Results: महाराष्‍ट्र में एग्जिट पोल्‍स में महायुति की वापसी

एग्जिट पोल्‍स की मानें तो महाराष्‍ट्र में एक बार फिर महायुति की सरकार वापसी कर रही है. वहीं झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार की विदाई होती नजर आ रही है. ज्‍यादा एग्जिट पोल्‍स महाराष्‍ट्र में महायुति सरकार की वापसी का अनुमान जता रहे हैं. हालांकि, परिणाम 23 नंबवर को आएंगे.

Nov 20, 2024 19:09 (IST)

Exit Poll Election Results: किस पार्टी को कितनी सीटें

महाराष्‍ट्र में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल रही हैं... एग्जिट पोल्‍स के नतीजों के मुताबिक, बीजेपी को 95 सीटें, कांग्रेस को 43 सीटें, एनसीपी(अजीत पवार) को 22, एनपीएसपी को 39 सीटें, शिवसेना(एकनाथ शिंदे) को 41 और शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) को 25 सीटें मिलने का अनुमान है.  

Nov 20, 2024 18:59 (IST)

Exit Poll Election Results: महाराष्‍ट्र में एनडीए को 137-157 सीटें-P-Marq

P-Marq के एग्जिट पोल में महाराष्‍ट्र में एनडीए को 137-157 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं महाविकास अघाड़ी को 126-146 सीटें मिलने का अनुमान है. यानि एनडीए महाराष्‍ट्र में बनाने जा रही है.  

Advertisement
Nov 20, 2024 18:54 (IST)

Exit Poll: महाराष्‍ट्र में एनडीए को 175-195 सीटें- पीपुल्‍स प्‍लस

पीपुल्‍स प्‍लस एजेंसी के मुताबिक, महाराष्‍ट्र की 288 सीटों में से एनडीए को 175-195 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं महाविकास अघाड़ी को 85-112 सीटें और अन्‍य को 7-12 सीटें मिलने का अनुमान है. 

Nov 20, 2024 18:50 (IST)

Exit Poll Results: झारखंड में एनडीए को 42 से 47 सीटें मिलने का अनुमान

झारखंड के एग्जिट पोल्‍स में एनडीए को बहुमत मिलता नजर आ रहा है. यहां एनडीए को 42 से 47 और इंडिया गठबंधन को 25-37 सीटें मिलने का अनुमान है. झारखंड में बहुमत का आंकड़ा 41 है. यानि झारखंड में भी एनडीए सरकार बनाती नजर आ रही है.

Advertisement
Nov 20, 2024 18:47 (IST)

Exit Poll Election Results: महाराष्ट्र महायुति को 150-170 सीटों का अनुमान

महाराष्ट्र एग्जिट पोल्‍स परिणाम सामने आ गये हैं और इसमें महायुति को 150-170 सीटें मिलने का अनुमान है यानि महायुति का महाराष्‍ट्र में बहुमत मिल सकता है.

Nov 20, 2024 18:38 (IST)

Poll of Poll Results: झारखंड में मुकाबला बीजेपी और जेएनएम के बीच

झारखंड विधानसभा चुनाव में मुख्‍य मुकाबला बीजेपी और जेएनएम के बीच देखने को मिल रहा है. यहां  फाइनल राउंड में 38 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हुआ, जिसमें शाम 5 बजे तक रिकॉर्ड 67.59% मतदान हुआ है.

Advertisement
Nov 20, 2024 18:26 (IST)

Exit Poll Results: महाराष्ट्र व झारखंड में एग्जिट पोल्‍स को लेकर एजेंसियों की तैयारी

एक्सिस माई इंडिया ने इस वर्ष लोकसभा और हरियाणा विधानसभा चुनावों से सबक लेते हुए अपने एग्जिट पोल सर्वेक्षणों में त्रुटियों को दूर करने के लिए महाराष्ट्र व झारखंड में जमीनी स्तर पर अपनी तैनाती दोगुना की है. एजेंसी के प्रमुख प्रदीप गुप्ता ने यह जानकारी दी. क्सिस माई इंडिया के प्रमुख ने बताया, "हमने जिन क्षेत्रों की पहचान की है उसपर काम किया जा रहा है और हम जानते हैं कि हम आगामी चुनावों में कोई गलती नहीं कर सकते."

Nov 20, 2024 18:23 (IST)

Exit Poll Election Results: मुंबई फिर कम बेहद कम हुआ मतदान

महाराष्‍ट्र के मुंबई में एक बार फिर वोटिंग प्रतिशत बेहद कम देखने को मिला है. शाम 5 बजे तक मुंबई के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीटों पर सिर्फ 49.1 प्रतिशत मतदान हुआ है. राजनेताओं, फिल्‍म स्‍टार्स और कई दिग्‍गजों की अपील के बावजूद मुंबईकर वोट करने के लिए घरों से बेहद कम बाहर निकले हैं.   

Advertisement
Nov 20, 2024 18:20 (IST)

Jharkhand Exit Poll Results: झारखंड में रिकॉर्ड 67.59% मतदान

झारखंड में दूसरे और फाइनल राउंड में 38 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हुआ, जिसमें शाम 5 बजे तक रिकॉर्ड 67.59% मतदान हुआ है. 5 बजते ही मतदान प्रतिशत 2019 के 67.04% वोटिंग को पार कर गया. 

Nov 20, 2024 18:17 (IST)

Maharashtra Election Results: महाराष्‍ट्र में 5 बजे तक 58.22% मतदान

महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है. महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ, जिसमें शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ है.  

Nov 20, 2024 16:45 (IST)

कैसा रहा था 2019 का महाराष्ट्र चुनाव?

2019 में महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को एक ही फेज में वोटिंग कराई गई थी. वोटिंग पर्सेंट 61.4% रहा था. गठबंधन में चुनाव लड़ रही BJP ने 105 सीटें और शिवसेना ने 56 सीटें जीती थी. गठबंधन से NCP को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिलीं थी. हालांकि, CM पद को लेकर विवाद हुआ और BJP-शिवसेना का 25 साल का गठबंधन टूट गया. 

Nov 20, 2024 16:45 (IST)

महा विकास अघाड़ी में किस पार्टी के कितने उम्मीदवार?

विपक्षी दलों के गठबंधन महा विकास अघाड़ी में कांग्रेस बड़े भाई की भूमिका में है. कांग्रेस ने महाराष्ट्र की 101 सीटों पर कैंडिडेट खड़े किए हैं. शरद पवार का गुट 86 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. जबकि उद्धव ठाकरे की शिवसेना 95 सीटों पर ताल ठोक रही है. कोल्हापुर उत्तर सीट पर MVA से कोई उम्मीदवार नहीं है. कांग्रेस विदर्भ (40) में सबसे अधिक सीटों पर चुनाव लड़ रही है, उसके बाद पश्चिम महाराष्ट्र (19) और मराठवाड़ा (15) में चुनाव लड़ रही है. शिवसेना (UBT) ठाणे-कोंकण (24) में सबसे अधिक सीटों पर चुनाव लड़ रही है, उसके बाद मुंबई (22) में है. जबकि शरद पवार गुट पश्चिम महाराष्ट्र (38) में सबसे अधिक सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

Nov 20, 2024 16:44 (IST)

महाराष्ट्र में महायुति के कितने उम्मीदवार?

महायुति में BJP बड़े भाई की भूमिका में है. BJP ने 288 में से 149 सीटों पर अपने कैंडिडेट उतारे हैं. शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) 81 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जबकि NCP (अजित पवार गुट) ने 59 सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए हैं. एक सीट पर BJP और शिंदे गुट के प्रत्याशी आमने-सामने हैं. BJP विदर्भ में सबसे अधिक सीटों (47) पर चुनाव लड़ रही है, उसके बाद पश्चिम महाराष्ट्र (31) और मराठवाड़ा (20) में चुनाव लड़ रही है. इसके अलावा महाराष्ट्र की छोटी सहयोगी पार्टियां भी 6 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

Nov 20, 2024 14:47 (IST)

लोग विकास के काम से उत्साहित हैं : श्रीकांत शिंदे

महाराष्ट्र में CM एकनाथ शिंदे के बेटे और शिवसेना नेता श्रीकांत शिंदे ने कहा कि बहुत अच्छा माहौल है. लोग बाहर निकलकर मतदान कर रहे हैं, जिस तरह विकास का काम हुआ है, जिस तरह योजनाएं लाई गई हैं. लोग उत्साहित हैं. लाडली बहन योजना का असर बहुत ज्यादा है.

Nov 20, 2024 14:13 (IST)

आम आदमी बहकेगा नहीं : वोट डालने के बाद गुलजार

मुंबई में वोट करने के बाद गीतकार गुलज़ार ने कहा कि उम्मीद है कि हमारा आम आदमी बहकेगा नहीं. हमारा आम आदमी सब जानता है और सब पहचानता है और वो किसी के बहकावे में ना आकर उसे ही वोट करेगा जो सही है.

Nov 20, 2024 13:49 (IST)

महाराष्ट्र में 1 बजे तक 32.18 फीसदी मतदान, गढ़चिरौली में 50.89 फीसदी हुआ

महाराष्ट्र में 1 बजे तक 32.18 फीसदी मतदान हुआ. सबसे ज़्यादा मतदान गढ़चिरौली ज़िले में 50.89 फ़ीसदी हुआ. वहीं मुंबई उपनगर की 26 विधानसभा सीटों पर 30.43 फ़ीसदी मतदान हुआ और मुंबई शहर की 10 विधानसभा सीटों पर 27.73 फीसदी मतदान हुआ.

Nov 20, 2024 13:11 (IST)

जो मतदान में भाग नहीं लेंगे उन्हें शिकायत करने का हक नहीं : अनुपम खेर

मुंबई में अभिनेता और निर्देशक अनुपम खेर ने वोट डालने के बाद कहा कि हर किसी को मतदान करना चाहिए. इससे बड़ा महोत्सव एक आज़ाद देश में कुछ और नहीं होता. इंफ्रास्ट्रक्चर, आसान जीवन बनाने के लिए वोट करें. जो आज मतदान में भाग नहीं लेगें, फिर उन्हें शिकायत करने का कोई हक नहीं है.

Nov 20, 2024 13:08 (IST)

कांग्रेस के झूठे प्रचार को जवाब - नितिन गडकरी

नागपुर में मतदान के बाद केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एनडीटीवी से खास बातचीत की और विदर्भ और महाराष्ट्र में पार्टी के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा  कि पिछली बार कांग्रेस ने झूठा प्रचार किया था कि अगर बीजेपी 400 सीटें जीतेगी तो संविधान बदल दिया जाएगा. यह पूरी तरह से गलत और बेबुनियाद था. मैं स्पष्ट कर दूं- हम न तो संविधान बदलेंगे, न ही किसी को बदलने देंगे, और न ही किसी की इतनी हिम्मत है कि वह संविधान को बदले. जनता जवाब दे रही है.

Nov 20, 2024 12:55 (IST)

महाराष्ट्र में 9.63 करोड़ मतदाता कर रहे दिग्गजों की किस्मत का फैसला

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 9.63 करोड़ मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं, जिनमें 4.97 पुरुष, 4.66 महिलाएं और 6031 थर्ड जेंडर वोटर्स शामिल हैं. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों की संख्या 12,43,192 है. 1,00,186 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. ये मतदाता 4,136 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर रहे हैं.

Nov 20, 2024 12:53 (IST)

नागपुर में 11 बजे तक 19 प्रतिशत मतदान

नागपुर दक्षिण-पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 19.91 प्रतिशत मतदान हुआ. नागपुर दक्षिण-पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस मैदान में हैं.उन्होंने बताया कि पुणे जिले के बारामती में मतदान प्रतिशत 18.81 रहा. बारामती से महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राकांपा प्रमुख अजित पवार अपने भतीजे युगेन्द्र पवार के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं.

Nov 20, 2024 12:52 (IST)

गढ़चिरौली में बंपर मतदान

महाराष्ट्र में सुबह 11 बजे तक 18.14 प्रतिशत मतदान हुआ. गढ़चिरौली जिले में मतदान के पहले चार घंटों में 30 प्रतिशत मतदान हुआ.जिले के अहेरी में 30.6 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि आरमोरी विधानसभा में 30.75 प्रतिशत मतदान हुआ. मुंबई शहर जिले में 15.78 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि मुंबई उपनगरीय जिले में 17.99 प्रतिशत मतदान हुआ. महानगर के कोलाबा विधानसभा क्षेत्र में 13.03 प्रतिशत, माहिम में 19.66 प्रतिशत और वर्ली में 14.59 प्रतिशत जबकि मुंबई उपनगरीय क्षेत्र भांडुप में 23.42 प्रतिशत मतदान हुआ. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के ठाणे स्थित कोपरी-पचपाखड़ी निर्वाचन क्षेत्र में 18.22 प्रतिशत मतदान हुआ.

Nov 20, 2024 12:45 (IST)

महाराष्ट्र में 11 बजे तक 18.1 पर्सनेंट वोटिंग

महाराष्ट्र के वोटिंग पर्सनटेज की बात करें तो 11 बजे तक 18.1 पर्सनेंट वोटिंग हुआ है. 9 बजे तक 6.6 पर्सनेंट वोटिंग हुई थी.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में सबसे बड़ा रहस्य, कैसा होता है महिला संतों का जीवन? | Female Monk