महाराष्ट्र: गृहमंत्री अमित शाह के हेलिकॉप्टर की EC के अधिकारियों ने की जांच, खुद शेयर किया Video

अमित शाह ने कहा कि एक स्वस्थ चुनाव प्रणाली में हम सभी को अपना योगदान देना चाहिए. भारत को विश्व का सबसे मजबूत लोकतंत्र बनाए रखने में अपने कर्त्तव्यों का पालन करना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महाराष्ट्र के हिंगोली में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने गृहमंत्री अमित शाह का हेलिकॉप्टर चेक किया.
मुंबई:

महाराष्ट्र के हिंगोली में गृहमंत्री अमित शाह के हेलिकॉप्टर की शुक्रवार को चुनाव आयोग के अधिकारियों ने जांच की. अधिकारियों ने अमित शाह का सामान भी खोलकर चेक किया. इसकी जानकारी खुद गृहमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही अमित शाह का हेलिकॉप्टर हिंगोली में लैडिंग करता है, इसके बाद चुनाव आयोग के अधिकारी उनके हेलिकॉप्टर और बैग की जांच करते हैं.

गृहमंत्री अमित शाह ने X पर लिखा, ''आज महाराष्ट्र की हिंगोली विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों के द्वारा मेरे हेलिकॉप्टर की जांच की गई. BJP निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में विश्वास रखती है और चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करती है.''

महाराष्ट्र में महायुति सरकार आई तो मुंबई से बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को निकालेंगे बाहर : अमित शाह

उन्होंने कहा, ''एक स्वस्थ चुनाव प्रणाली में हम सभी को अपना योगदान देना चाहिए. भारत को विश्व का सबसे मजबूत लोकतंत्र बनाए रखने में अपने कर्त्तव्यों का पालन करना चाहिए."

बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा उद्धव ठाकरे के हेलिकॉप्टर की तलाशी लेने के बाद विवाद हुआ था. चुनाव आयोग ने अपनी नीतियों को स्पष्ट भी किया था. जिसके बाद शिवसेना (UBT) ने BJP पर हमला बोला था और पूछा था कि क्या गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना बैग चेक करेंगे? उद्धव के सर्पोट में विपक्ष के कई नेताओं ने भी सवाल उठाए थे.

इसके बाद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और BJP देवेंद्र फडणवीस के हेलिकॉप्टर और बैग की जांच भी की गई थी.

झारखंड चुनाव को इन तीखे बयानों ने बनाया दिलचस्प, बता रहे चुनावी हवा किस ओर...  

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: Trilokpuri की जनता किस पार्टी के साथ? | NDTV India