महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में आज सुबह साढ़े सात बजे के बीच जिले के पांचों तालुका में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई है. भूकंप के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए. लेकिन फिलहाल किसी नुकसान की खबर नहीं है.
वहीं, बीते सोमवार शाम में 3.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र गुजरात के कच्छ जिले में स्थित था. आईएसआर ने बताया कि भूकंप का केंद्र कच्छ जिले के दुधई से 10 किलोमीटर दूर स्थित था.
आईएसआर के अनुसार, ‘‘भूकंप शाम करीब 4:10 बजे दर्ज किया गया और यह 30 किलोमीटर की गहराई में स्थित था. यह इस महीने राज्य के सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में दर्ज किया गया तीन से अधिक तीव्रता का तीसरा भूकंप है.''
ये भी पढ़ें:-
विधानसभा उपचुनाव: 7 राज्यों की 13 सीटों पर आज डाले जाएंगे वोट, जानिए क्या हैं समीकरण
Featured Video Of The Day
Ranji Trophy News: Rohit Sharma, Shubman Gill, Rishabh Pant जैसे स्टार Flop क्यों?