Maharashtra Covid-19 Update: 24 घंटे में सामने आए 5,560 नए मामले, 163 की मौत

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस के 5,560 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 163 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Maharashtra: 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 5,560 नए मामले. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुंबई:

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस के 5,560 नए मरीजों की पुष्टि हुई जबकि 163 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. सबसे ज्यादा मौतें पुणे क्षेत्र में हुई हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आज 6,944 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है जिसके बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 61,66,620 पहुंच गई है. उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड-19 के कुल मामले 63,69,002 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 1,34,364 पहुंच गई है. मंगलवर को संक्रमण के 5,609 नए मामले मिले थे और 137 संक्रमितों की जान गई थी. अधिकारी के मुताबिक, राज्य में बुधवार को संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 64,570 रह गई है.

दिल्‍ली में अगस्‍त में चौथी बार कोरोना से एक भी मौत नहीं, 24 घंटों में आए 37 नए मामले

महाराष्ट्र में संक्रमण मुक्त होने की दर 96.82 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 2.1 प्रतिशत है. जिलों में सबसे ज्यादा 811 मामले अहमदनगर जिले में मिले हैं. वहीं आठ प्रशासनिक क्षेत्रों में से पुणे क्षेत्र में सबसे ज्यादा 2,342 नए संक्रमित मिले हैं. इसके बाद कोल्हापुर में 1,143 मरीजों की पुष्टि हुई है.

Advertisement

मुंबई क्षेत्र में 791, नासिक क्षेत्र में 943, लातूर क्षेत्र में 255, औरंगाबाद क्षेत्र में 42, अकोला क्षेत्र में 31 और नागपुर क्षेत्र में 13 मामले दर्ज किए गए हैं. अधिकारी के मुताबिक, सबसे ज्यादा 69 लोगों की जान पुणे क्षेत्र में गई है जबकि कोल्हापुर क्षेत्र में 35 लोगों की मौत हुई है. मुंबई क्षेत्र में कोविड-19 के कारण 25 संक्रमितों ने दम तोड़ा है.

Advertisement

महाराष्ट्र : कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोग जा सकेंगे मॉल, रात 10 बजे तक खुल सकेंगे रेस्टोरेंट

Advertisement

मुंबई शहर में 285 नए संक्रमित मिले हैं और नौ लोगों की जान गई है. वहीं पुणे शहर में 667 नए मामलों की पुष्टि हुई है और सात रोगियों की मृत्यु हुई है. आज 2,11,041 नमूनों की जांच की गई है. इसके बाद राज्य में कुल 5,01,16,137 नमूनों की जांच की जा चुकी है. महाराष्ट्र में कुल 4,01,366 लोग घर में पृथक-वास में हैं जबकि 2,676 लोग सरकारी पृथक-केंद्रों में हैं.

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Nimisha Priya Case: Yemen में निमिषा प्रिया के मामले पर सरकार हर मुमकिन मदद कर रही: MEA
Topics mentioned in this article