भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने राष्ट्रीय आवश्यक डायग्नोस्टिक सूची 2025 का दूसरा संस्करण जारी किया है. इस सूची में 157 लैब और 29 इमेजिंग जांचें शामिल हैं, जो स्वास्थ्य प्रणाली के 4 स्तरों के लिए तय हैं. सूची के अनुसार मरीज को जरूरी जांच उसी स्वास्थ्य केंद्र या अस्पताल पर निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी.