महाराष्ट्र में कोविड के 51,880 नए केस, 15 जिलों में नए मामलों में दर्ज हो रही गिरावट

Maharashtra Covid-19 Cases: महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के 51,880 नए मामले सामने आए और इस अवधि में 891 मरीजों की मौत हुई है. हालांकि, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि 15 जिलों में कोविड के रोजाना के मामलों में गिरावट देखी जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Covid-19 Cases in Maharashtra: महाराष्ट्र में कोविड के डेली मामलों में दर्ज हो रही गिरावट.
मुंबई:

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 51,880 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 48,22,902 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इसी अवधि में कोविड-19 के 891 मरीजों की मौत के साथ ही राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 71,742 तक पहुंच गई. इसके मुताबिक, राज्य में मंगलवार को 65,934 मरीज ठीक हुए जोकि सामने आए नए मामलों की संख्या से अधिक रहे. महाराष्ट्र में अब तक कुल 41,07,092 लोग ठीक हो चुके हैं.

विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में संक्रमण मुक्त होने की दर 85.16 फीसदी जबकि मृत्यु दर 1.49 फीसदी है. वहीं, राज्य में फिलहाल 6,41,910 मरीज उपचाराधीन हैं. इस बीच, मुंबई में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,554 नए मामले सामने आने के बाद शहर में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,61,175 हो गई. इसी अवधि में कोविड-19 के 62 मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 13,434 तक पहुंच गई.

मुंबई सहित 15 जिलों में कोरोना के रोज आने वाले मामलों में गिरावट

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को कहा कि मुंबई और ठाणे सहित 15 जिलों में कोविड-19 के प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों में गिरावट देखी जा रही है, लेकिन अन्य जिलों में मामलों में अभी भी बढ़ोतरी जारी है. टोपे ने कहा कि सरकार कोविड-19 संक्रमण के अधिक मामलों वाले जिलों में संक्रमण की संख्या को कम करने का लक्ष्य बना रही है.
टोपे ने कहा कि राज्य सरकार रूसी टीके स्पुतनिक वी के निर्माता के साथ बातचीत करके इस टीके का खरीद मूल्य तय करने का प्रयास कर रही है.

Advertisement

आदित्य चोपड़ा फिल्म इंडस्ट्री के 30 हजार कामगारों को लगवाएंगे कोरोना टीका, महाराष्ट्र CM से मांगी इजाजत

उन्होंने कहा, ‘सांगली, सतारा, बुलढाणा और कोल्हापुर सहित लगभग 20 जिलों में कोविड-19 मामले अभी भी बढ़ रहे हैं और हमारा लक्ष्य उन्हें कम करना है.' उन्होंने कहा कि 15 जिलों- मुंबई, धुले, नांदेड़, भंडारा, ठाणे, नासिक, लातूर, नंदुरबार, नागपुर, औरंगाबाद, अमरावती, रायगढ़, ओसमाबाद, चंद्रपुर और गोंदिया में कोविड-19 के मामले रोज घट रहे हैं. मंत्री ने कहा कि जिन क्षेत्रों में मामले बढ़ रहे हैं, वहां के जिला प्रशासन को अस्पतालों में बिस्तर की क्षमता बढ़ाने के लिए कहा गया है.

Advertisement

पॉजिटिविटी रेट में आई कमी

उन्होंने कहा कि संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर रहे राज्य में सकारात्मकता दर में 5 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है और 27 प्रतिशत से कम होकर 22 प्रतिशत हो गई है. मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस की जांच की संख्या में कोई कमी नहीं की गई है. उन्होंने कहा, ‘प्रतिदिन जांच की संख्या 2.5 लाख से 2.8 लाख के बीच होती है, जिनमें से आरटीपीसीआर 65 फीसदी और रैपिड एंटीजन टेस्ट 35 फीसदी होते हैं.' टोपे ने बताया कि देश में संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य को रेमडेसिविर की 3.5 लाख शीशियां और 20,000 ऑक्सीजन सांद्रक मिलेंगे.

Advertisement

कोरोना की लहर में महाराष्‍ट्र में बड़ी संख्‍या में डॉक्‍टर भी पॉजिटिव

टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र द्वारा प्राप्त किए जाने वाले रेमेडेसिविर भंडार में से 40,000 इंजेक्शन मिल चुके हैं और पहले से ही उपयोग किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 45 से अधिक आयु वर्ग के लिए टीके की नौ लाख खुराक प्राप्त हुई है.
 

Advertisement

महाराष्ट्र: 18+ को लग रहा है कोरोना का टीका, 45+ लोगों को दूसरी डोज

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की