Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना के 4196 नये मामले, 104 मरीजों की मौत

Maharashtra Corona Cases: महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 (COVID-19) के 4,196 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर प्रदेश में 64,64,876 हो गयी जबकि 104 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 1,37,313 पर पहुंच गयी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Maharashtra Corona Cases: राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर प्रदेश में 64,64,876 हो गयी
मुंबई:

Maharashtra Corona Cases: महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 (COVID-19) के 4,196 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर प्रदेश में 64,64,876 हो गयी जबकि 104 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 1,37,313 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 4,688 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 62,72,800 हो गयी. राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 51,238 हो गयी है.

महाराष्ट्र : डेल्टाप्लस का हॉटस्पॉट जलगांव का पारोला तालुका कोरोना मुक्त

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में संक्रमण से ठीक होने की दर 97.03 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत बनी हुई है. आठ जिलों जालना, हिंगोली, परभणी, अकोला, वर्धा, भंडारा, गोंदिया और चंद्रपुर के अलावा जलगांव, परभणी, नांदेड़, अकोला और अमरावती के पांच नगर निगमों में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया.

राज्य के अहमदनगर जिले में मंगलवार को सर्वाधिक 780 नये मामले सामने आए, उसके बाद पुणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 579 नये मामले दर्ज किए गए. पुणे जिले में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के सर्वाधिक 24 मरीजों की मौत हुई.

Advertisement

राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 323 नये मामले सामने आए जबकि एक मरीज की मौत हुई. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे के दौरान 1,64,059 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी. राज्य में अब तक 5,39,76,886 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है.

Advertisement

कोरोना टीकाकरण को लेकर कहां गया सरकार का वादा?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Lucknow Breaking: दीवार काटकर 30 लॉकर तोड़े... जानिए कैसे रची गई थी साजिश?
Topics mentioned in this article