CCTV में कैद : मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर जख्मियों के लिए खड़ी एंबुलेंस में तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, 5 की मौत

यह पूरा हादसा एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. उसमें देखा जा सकता है कि वहां पर खड़ी गाड़ियों के पास लोग खड़े थे, तभी तेज रफ्तार कार ने तेज टक्कर मार दी.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
जख्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुंबई:

मुंबई में बीती रात बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर बड़ा हादसा हुआ. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं, आठ लोग हादसे में जख्मी हो गए. जख्मी लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. 4 कारें और 1 एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गईं.

हादसा बांद्रा से वर्ली जा रही लेन पर हुआ. वहां पर पहले एक एक्सिडेंट हुआ था, जिसमें जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस बुलाई गई थी. जब सड़क पर एंबुलेंस और बाकि गाड़ियां वहां खड़ी थीं. तभी एक तेज रफ्तार कार वहां पहुंचती है और वहां पर पहले से खड़ी गाड़ियों को टक्कर मार देती है. जिसकी चपेट में वहां खड़े लोग आ जाते हैं.

यह पूरा हादसा एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. उसमें देखा जा सकता है कि वहां पर खड़ी गाड़ियों के पास लोग खड़े थे, तभी तेज रफ्तार कार ने तेज टक्कर मार दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट किया गया है, 'मुंबई में बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर हुए हादसे में लोगों की मौत से आहत हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. मैं आशा करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं वे शीघ्र स्वस्थ होंगे.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mathura Yamuna Expressway Deadly Accident: 'काल' बन रहा घना कोहरा! आप भी ये गलती तो नहीं कर रहे?
Topics mentioned in this article