1 month ago
नई दिल्ली:

Maharashtra New CM Oath Ceremony: महाराष्ट्र में महायुति सरकार का गठन हो चुका है. मुंबई के आजाद मैदान में गुरुवार को देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और  NCP नेता अजित पवार डिप्टी CM बनाए गए हैं. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ, नितिन गडकरी समेत BJP के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद थे. इसके साथ ही शाहरुख खान, सलमान खान, माधुरी दीक्षित और सचिन तेंदुलकर समेत कई सेलिब्रेटिज ने भी शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया. अदाणी एंटरप्राइजेज के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रणव अदाणी, रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उद्योगपति कुमार मंगलम बिरला भी समारोह का हिस्सा बने.

देवेंद्र फडणवीस 2014 से 2019 में पहली बार CM बने थे. 2019 में अजित पवार की मदद से वो CM बने, लेकिन दो दिन बाद ही उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था. पिछली बार एकनाथ शिंदे सरकार में वे डिप्टी CM रह चुके हैं. अजित पवार छठी बार डिप्टी CM बनेंगे. वे महाविकास अघाड़ी और महायुति सरकार में डिप्टी CM रह चुके हैं.

Highlights:

Dec 05, 2024 21:12 (IST)

महाराष्ट्र में 7-8 दिसंबर को विधानसभा सत्र होगा.

Dec 05, 2024 20:35 (IST)

मंत्रालयों में नहीं होगा ज्यादा बदलाव, आपसी सहमति बनी-फडणवीस

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कैबिनेट विस्तार और पोर्टफोलियो अलॉटमेंट पर अपनी राय दी है. उन्होंने कहा, ''मंत्रिमंडल में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. महायुति सरकार में किसे कौन सा मंत्रालय मिलेगा, ये तीनों मिलकर तय करेंगे. मंत्रालयों के बंटवारे पर चर्चा आखिरी फेज में है. पिछली सरकार में मंत्रियों के काम का आकलन किया जा रहा है. आगे उसी आधार पर निर्णय लिया जाएगा."

Dec 05, 2024 20:30 (IST)

'माझी लाडकी बहिण योजना' जारी रहेगी- फडणवीस

फडणवीस ने कहा, "एकनाथ शिंदे और अजित पवार मेरे साथ हैं. लोग एक स्थिर सरकार चाहते हैं, इसलिए उन्होंने हमें चुना है. हम साथ रहेंगे और काम करेंगे. हम 'माझी लाडकी बहिण योजना' जारी रखेंगे. हम जल्द ही महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव करेंगे, क्योंकि कैबिनेट ने 7-8 दिसंबर को एक विशेष सत्र आयोजित करने का फैसला किया है. राज्यपाल 9 दिसंबर को अभिभाषण देंगे...''

Dec 05, 2024 19:51 (IST)

भूमिकाएं बदली हैं, दिशा और गति वही- CM फडणवीस

महाराष्ट्र के सीएम बनने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया. फडणवीस ने कहा, "पिछले 2.5 वर्षों में हमने महाराष्ट्र के विकास के लिए काम किया है. यहां से भी हम महाराष्ट्र के विकास के लिए काम करेंगे. हम अब नहीं रुकेंगे, दिशा और गति वही है. केवल हमारी भूमिकाएं बदल गई हैं... हम महाराष्ट्र की भलाई के लिए निर्णय लेंगे. हम उन कार्यों को पूरा करना चाहते हैं जिनका उल्लेख हमने अपने घोषणापत्र में किया है..."

Dec 05, 2024 19:32 (IST)

फडणवीस ने पुणे के मरीज के इलाज के लिए आर्थिक मदद की फाइल पर किए साइन

देवेंद्र फडणवीस ने CM बनने के बाद पहली फाइल पर साइन कर दिए हैं. फडणवीस ने पुणे के मरीज चंद्रकांत शंकर कुरहाडे को इलाज के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा राहत कोष से 5 लाख रुपये की मदद के लिए फाइल पर साइन किए हैं.

Dec 05, 2024 18:28 (IST)

Advertisement
Dec 05, 2024 18:28 (IST)

फडणवीस के CM बनने पर पत्नी अमृता फडणवीस ने क्या कहा?

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि देवेंद्र जी ने आज तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है, और वे छठी बार के विधायक हैं, उन्होंने अपना पूरा जीवन सार्वजनिक सेवा में व्यतित किया है और आगे भी ऐसा करते रहेंगे.

Dec 05, 2024 18:22 (IST)

NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से PM मोदी

महाराष्ट्र सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात की. 

Advertisement
Dec 05, 2024 17:58 (IST)

CM बनने के बाद फडणवीस का PM मोदी के साथ फोटो सेशन

शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार का फोटो सेशन हुआ.

Dec 05, 2024 17:51 (IST)

शपथ ग्रहण में नहीं पहुंचे महा विकास अघाड़ी से कोई नेता नहीं पहुंचे

शरद पवार और उद्धव ठाकरे आज होने वाले शपथ समारोह में शामिल नहीं हुए. महा विकास अघाड़ी से कोई नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुआ. महायुति ने शपथ के लिए विपक्ष को भी आमंत्रण भेजा गया था. 

Advertisement
Dec 05, 2024 17:49 (IST)

अजित पवार बने डिप्टी CM

NCP नेता अजित पवार ने फडणवीस सरकार में डिप्टी CM की शपथ ली. एकनाथ शिंदे ने भी डिप्टी CM पद की शपथ ली है.


Dec 05, 2024 17:44 (IST)

देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है.

Advertisement
Dec 05, 2024 17:33 (IST)

देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और एकनाथ शिंदे एक साथ मंच पर पहुंचे

देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और एकनाथ शिंदे एक साथ मंच पर पहुंचे हैं. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णनन कुछ देर में शपथ दिलाएंगे.

Dec 05, 2024 17:24 (IST)

अजित पवार और शिंदे के साथ मंच पर पहुंचे देवेंद्र फडणवीस

देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और एकनाथ शिंदे के साथ मंच पर पहुंच चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंच चुके हैं. अब से कुछ देर में शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो जाएगा.

Dec 05, 2024 17:20 (IST)

शिवसेना ने कभी नहीं मांगा-गृह मंत्रालय

शिवसेना प्रवक्ता राजू वाघमारे ने गृह मंत्रालय की मांग से इनकार किया है. उन्होंने कहा, "हमने कभी गृह विभाग नहीं मांगा और एकनाथ शिंदे नाराज नहीं हैं." मुंबई में डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के बाद एकनाथ शिंदे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे और गृह मंत्रालय और अन्य विभागों पर चर्चा होगी.

Dec 05, 2024 17:09 (IST)

शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे सलमान खान

एक्टर सलमान खान कड़ी सुरक्षा के बीच शपथ ग्रहण समारोह के लिए पहुंचे हैं.

Dec 05, 2024 17:07 (IST)

शपथ ग्रहण समारोह से पहले फडणवीस ने लिया मां का आशीर्वाद

देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले अपनी मां का आशीर्वाद लिया. इस दौरान उनकी मां ने फडणवीस के माथे पर तिलक लगाया.

Dec 05, 2024 16:54 (IST)

शपथ ग्रहण में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंच गए हैं.

Dec 05, 2024 16:51 (IST)

आजाद मैदान पहुंचे फिल्म स्टार्स

शपथ ग्रहण समारोह के लिए अभी तक अर्जुन कपूर, शाहरुख खान, एक्टर संजय दत्त, विकी कौशल, जान्हवी कपूर, बोनी कपूर, मराठी इंडस्ट्री से बड़े चेहरे और BJP से कई बड़े नेता शपथ ग्रहण समारोह पहुंच गए हैं.

Dec 05, 2024 16:51 (IST)

फडणवीस के शपथ में पहुंचे प्रणव अदाणी

फडणवीस के शपथ में पहुंचे अदाणी एंटरप्राइजेज के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रणव अदाणी आज़ाद मैदान पहुंचे हैं. आज़ाद मैदान के VIP गेट से फ्रेम दिया हुआ है. सारे VIP इस ही गेट से अंदर जा रहे हैं. उद्योगपति कुमार मंगलम बिरला भी पहुंच गए हैं. 

Dec 05, 2024 16:31 (IST)

फडणवीस सरकार में डिप्टी CM बनने को राजी शिंदे, शपथ ग्रहण में पहुंचे अमित शाह

महाराष्ट्र में अब से थोड़ी देर में महायुति सरकार का गठन होने जा रहा है. शाम 5:30 बजे मुंबई के आजाद मैदान में देवेंद्र फडणवीस CM और अजित पवार डिप्टी CM पद की शपथ लेंगे. एकनाथ शिंदे के डिप्टी CM पद पर शपथ लेने पर सस्पेंस है. क्योंकि गृह मंत्रालय को लेकर मामला अटका हुआ है. शिंदे की नाराजगी NCP के शपथ समारोह वाले इन्विटेशन कार्ड से भी साफ हो गई. कार्ड पर फडणवीस और अजित पवार का नाम है, लेकिन शिंदे का नाम नहीं है.

Dec 05, 2024 16:22 (IST)

महाराष्ट्र को मिलाकर देश में होंगे कुल 26 डिप्टी सीएम 

महाराष्ट्र में 2 डिप्टी सीएम बनाए जा रहे हैं. देश में इसी के साथ कुल 26 डिप्टी सीएम हो जाएंगे. BJP ने यूपी, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में डिप्टी CM बनाए हैं.

Dec 05, 2024 15:51 (IST)

शिवसेना नेता उदय सामंत बोले- शिंदे नहीं बने डिप्टी CM, तो पार्टी से कोई नहीं बनेगा मंत्री

शिवसेना नेता उदय सामंत ने कहा, "एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. कुछ देर में वे राजभवन एक पत्र भेज कर इसकी पुष्टि करेंगे. अगर शिंदे डिप्टी CM नहीं बनते हैं, तो शिवसेना का कोई विधायक सरकार में शामिल नहीं होगा."

Dec 05, 2024 15:49 (IST)

शपथ ग्रहण समारोह के लिए पहुंचे नितिन गडकरी

महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मुंबई के आजाद मैदान पहुंच चुके हैं.

Dec 05, 2024 15:41 (IST)

शपथ ग्रहण समारोह के इन्विटेशन कार्ड में शिंदे का नाम नहीं

शपथ ग्रहण समारोह का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस का नाम है. डिप्टी सीएम के लिए अजित पवार का जिक्र है. लेकिन कार्ड में कहीं भी शिंदे का नाम नहीं लिखा है. सूत्रों के मुताबिक, बताया जा रहा है कि शिंदे ने डिप्टी सीएम बनेंगे, लेकिन वो गृह मंत्रालय लेने पर भी अड़े हुए हैं. पेच इसी को लेकर फंसा है. BJP गृह मंत्रालय अपने पास रखना चाहती है. 

Dec 05, 2024 15:37 (IST)

फडणवीस ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में लाडकी बहिण योजना के लाभार्थियों को न्योता दिया

देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण में मुंबई के सभी बडे उद्योगपतियों, उन फिल्मी सितारों जिन्हें राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए बुलाया गया था. इसके साथ कुछ साधु-संतों और लाडकी बहिण योजना के लाभार्थियों को भी न्योता दिया गया है.

Dec 05, 2024 14:54 (IST)

बिहार के सीएम नीतीश कुमार शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए पहुंचे

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी महाराष्ट्र सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने मुंबई पहुंचे।

Dec 05, 2024 14:22 (IST)

एनसीपी के निमंत्रण पत्र में शिंदे का नाम नहीं

NCP और शिवसेना (शिंदे) गुट की तरफ से उनके कार्यकर्ताओं और नेताओं को निमंत्रण देने के लिए पत्र जारी किया गया है.NCP के निमंत्रण पत्र में देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ में अपने कार्यकर्ताओं को शामिल होने का न्योता दिया (इसमें शिन्दे का नाम नहीं है). शिवसेना के निमंत्रण पत्र में देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के शपथ में कार्यकर्ताओं को शामिल होने के लिए कहा है (इसमें अजित पवार का नाम नहीं) इस निमंत्रण पत्र पर उदय सामंत ने कहा..जो भी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को शपथविधि में शामिल होने का न्योता देती है..तो वो सिर्फ अपने नेता का ही नाम मेंशन करते है..इन दोनों निमंत्रण पत्रों में भी ऐसा ही हुआ..यह निमंत्रण पत्र पुलिस को दिखाने के लिए होता है.

Dec 05, 2024 14:18 (IST)

शपथ ग्रहण के लिए 5.20 से 6.45 तक शुभ मुहूर्त

बता दें कि देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण के लिए मुहूर्त का विशेषतौर पर ध्यान रखा गया. रविवार तक अमावस्या थी, इसलिए विधायक दल की बैठक नहीं हो रही थी.सही कह रहे हैं, अमावस्या दो दिन थी, शनिवार और रविवार. अमावस्या के दिन बड़े काम छोड़ देते हैं. 5 तारीख को विशेष रूप से मुहूर्त का चयन किया गया है. केंद्र के बड़े डिसिजन भी 5 तारीख को ही लिए गए हैं. मार्गशीर्ष का ये मास बहुत अच्छा माना गया है. आज पंचमी तिथि है, मकर राशि का चंद्र तो विशेष रूप से 5.20 से 6.45 तक बहुत अच्छा मुहूर्त है. उसी समय सीएम देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार शपथ लेंगे. 

Dec 05, 2024 11:37 (IST)

फडणवीस ने सिद्धिविनायक मंदिर के किए दर्शन

देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद की शपथ लेने से पहले सुबह मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन किए.

Dec 05, 2024 11:05 (IST)

कर्नाटक में NIA की छापेमारी

कर्नाटक में एनआईए ने छापेमारी की है. बीजेपी युवा मोर्चा के प्रवीण नेट्टारु की हत्या के मामले में यह छापेमारी की जा रही है. एनआईए कुल 16 जगहों पर रेड कर रही है. बता दें कि दक्षिण कन्नडा जिले के बेल्लारे में प्रवीण नेट्टारु की हत्या 26 जुलाई 2022 में की गई थी.

Dec 05, 2024 10:58 (IST)

मुख्यमंत्री की शपथ लेने से पहले सिद्धिविनायक मंदिर जाएंगे फडणवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने से पहले आज सुबह 11 बजे देवेंद्र फडणवीस मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर गणपति बप्पा के दर्शन के लिए पहुंचेंगे.

Dec 05, 2024 09:05 (IST)

महाराष्ट्र में मंत्रालय को लेकर क्या शुरू होगी 'जंग'

महाराष्ट्र में आज देवेंद्र फडणवीस के बतौर सीएम पद की शपथ लेने के बाद दो उपमुख्यमंत्री भी शपथ लेंगे.महाराष्ट्र में नई सरकार के बनते ही मंत्रालयों का बंटवारा बेहद अहम माना जा रहा है. सूत्रों के अनुसार महायुति गठबंधन के तहत शिवसेना और एनसीपी अपने हिसाब से मंत्रालय दिए जाने की मांग कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार एनसीपी को-ऑपरेशन, एग्रीक्लचर, फूड और सिविल सप्लाई, पोर्ट, इरिगेशन, सोशल जस्टिस और वुमेन एंड चाइल डेवलपमेंट जैसे मंत्रालय चाह रही है. वहीं शिवसेना एनर्जी, रेवेन्यू, इरिगेशन, पीडब्ल्यूडी जैसे अहम मंत्रालय मिलने की उम्मीद में है.

Dec 05, 2024 09:00 (IST)

आज सीएम पद की शपथ लेंगे देवेंद्र फडणवीस

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस आज महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. इस मौके पर महायुति गठबंधन के तमाम दलों के नेता भी मौजूद रहेंगे. 

Dec 05, 2024 07:31 (IST)

शपथ ग्रहण से पहले महाराष्ट्र बीजेपी ने अखबारों में निकाला विज्ञापन

शपथ ग्रहण समारोह से पहले महाराष्ट्र बीजेपी ने अखबारों में एक विज्ञापन जारी किया है. इस विज्ञापन में लिखा गया है कि महाराष्ट्र अब नहीं रुकेगा.

Dec 05, 2024 07:02 (IST)

झारखंड में ये कांग्रेस नेता लेंगे शपथ

झारखंड मंत्रिमंडल के विस्तार में कांग्रेस से दीपिका पांडे सिंह, राधा कृष्ण किशोर, डॉक्टर इरफान अंसारी, शिल्पी नेहा तिर्की शपथ लेंगी. बता दें कि दीपिका अभी मंत्री हैं और इनका विधानसभा क्षेत्र महगामा संथाल परगना में है. डॉक्टर इरफना अंसारी भी अभी मंत्री हैं और इनका विधानसभा क्षेत्र जामताड़ा है. शिल्पी नेहा नया चेहरा हैं और आदिवासी समुदाय से आती हैं. वहीं इनके पिता बंधु तिर्की कई टर्म विधायक रहे हैं. 

Dec 05, 2024 06:18 (IST)

शपथ ग्रहण समारोह कितने बजे?

भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री का पद एक ‘‘तकनीकी व्यवस्था’’ है और वह अपने सहयोगी एकनाथ शिंदे और अजित पवार को साथ लेकर महाराष्ट्र में नयी ‘महायुति’ गठबंधन सरकार चलाएंगे. शपथ ग्रहण समारोह बृहस्पतिवार शाम 5:30 बजे दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में होगा.

Dec 05, 2024 06:11 (IST)

झारखंड में 10 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं

रांची स्थित राजभवन में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में 10 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. यानी 12वें मंत्री का पद अब भी खाली दिख रहा है. नई सरकार के गठन का जो फॉर्मूला सामने आया है उसके मुताबिक कांग्रेस कोटे के मंत्रियों की संख्या में तो कोई कटौती नहीं हो रही है, लेकिन विभागों की संख्या कम हो सकती है.

Dec 05, 2024 06:04 (IST)

7-8 दिसंबर को विधायक लेंगे शपथ

महाराष्ट्र विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष सत्र सात दिसंबर से मुंबई में आयोजित किया जाएगा, जिसमें नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे और विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. विधानसभा सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

राज्य विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 16 से 21 दिसंबर तक नागपुर में आयोजित किया जाएगा. सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि नवनिर्वाचित विधायकों को सात और आठ दिसंबर को शपथ दिलाई जाएगी और नौ दिसंबर को नवगठित 15वीं विधानसभा के अध्यक्ष के लिए चुनाव होगा. उन्होंने कहा कि इसके बाद नयी महायुति सरकार का बहुमत परीक्षण होगा.

Dec 05, 2024 05:54 (IST)

पीएम मोदी समेत 40,000 लोग पहुंचेंगे : प्रसाद लाड

भाजपा नेता प्रसाद लाड ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में करीब 42,000 लोग शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, नौ से दस केंद्रीय मंत्री और 19 मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री समारोह में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि 40,000 भाजपा समर्थकों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है तथा विभिन्न धर्मों के नेताओं समेत 2,000 अति विशिष्ट व्यक्तियों (वीवीआईपी) के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है. एक अधिकारी ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सुरक्षा के लिए 4,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.  अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए कम से कम 3,500 पुलिसकर्मियों और 520 अधिकारियों को तैनात किया गया है.

Dec 05, 2024 05:51 (IST)

फडणवीस को मुख्यमंत्री बनते देख राज्य के लोग काफी खुश : राहुल नार्वेकर

भाजपा नेता राहुल नार्वेकर ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना गया है. इसे लेकर सभी विधायकों में काफी उत्साह है और राज्य की जनता में भी बहुत उत्साह दिखाई दे रहा है. कोई भी असंतुष्ट नहीं है, हम सब एकजुट हैं, मिलकर सरकार चलाएंगे और मिलकर राज्य के विकास के लिए काम करेंगे. देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनते देख राज्य के लोग काफी खुश हैं. भाजपा के कार्यकर्ता उत्साहित हैं. गुरुवार का कार्यक्रम ऐतिहासिक होने वाला है.

Featured Video Of The Day
One Nation One Election पर JPC की पहली बैठक आज | Pranab Mukherjee के Memorial को केंद्र की मंजूरी