"यूपी के स्कूलों में मराठी भी पढ़ाएं"- महाराष्ट्र BJP के नेता ने सीएम योगी से की अपील, दी यह वजह

भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के उपाध्यक्ष सिंह ने कहा कि अगर माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में मराठी को वैकल्पिक भाषा बना दिया जाता है तो इससे विद्यार्थियों को महाराष्ट्र में बेहतर नौकरियां प्राप्त करने में मदद मिल सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
महाराष्‍ट्र भाजपा के एक नेता ने यूपी के स्कूलों में मराठी पढ़ाने की मांग की है. ( प्रतीकात्‍मक)
नई दिल्ली:

मुंबई समेत अन्य स्थानों पर नगर निकाय के चुनाव से पहले भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह (BJP Leader Kripashankar Singh) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) को पत्र लिखकर उनके राज्य (उप्र में) के स्कूलों में मराठी (Marathi) को वैकल्पिक भाषा के रूप में पढ़ाने की मांग की है. चार जून को लिखे पत्र में सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विद्यार्थियों के मराठी सीखने से महाराष्ट्र में उनके नौकरी पाने की संभावना बढ़ेगी, जिनमें सरकारी नौकरी भी शामिल है. 

भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के उपाध्यक्ष सिंह ने कहा, “अगर माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में मराठी को वैकल्पिक भाषा बना दिया जाता है तो इससे विद्यार्थियों को महाराष्ट्र में बेहतर नौकरियां प्राप्त करने में मदद मिल सकती है. मैं आपसे उत्तर प्रदेश के स्कूलों में मराठी को वैकल्पिक भाषा के रूप में शामिल करने का अनुरोध करता हूं.'

BJP के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश को झेलनी पड़ी शर्मिंदगी : पैगंबर विवाद पर बोले CM उद्धव ठाकरे

सिंह 2004 में कांग्रेस की नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री थे. उन्होंने कहा, “ मैं पिछले 50 साल से महाराष्ट्र में रह रहा हूं। (मंत्री के तौर पर) अपने कार्यकाल के दौरान, मैंने देखा कि जब छात्र (उप्र से) महाराष्ट्र आते हैं, तो उन्हें मराठी भाषा के ज्ञान की कमी के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. साथ ही, राज्य सरकार या निगमों में कई रिक्तियां हैं जिनके लिए मराठी भाषा के ज्ञान की जरूरत होती है.”

सिंह ने यह भी कहा कि उनके उत्तर प्रदेश, खासकर, पूर्वांचल क्षेत्र के साथ अच्छे संबंध हैं. उन्होंने कहा, “कई विद्यार्थी उच्च माध्यमिक परीक्षा देने के बाद नौकरियों की तलाश में महाराष्ट्र आ जाते हैं.”

Weather Forecast: उत्तर-पश्चिम, मध्य भारत में लू का प्रकोप जारी,  तापमान 46.2 के पार

महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई महानगरपालिका और अन्य नगर निकायों के चुनाव अगले कुछ महीनों में होने हैं. मुंबई और महानगरीय क्षेत्र में बड़ी संख्या में मतदाता मूल रूप से उत्तर प्रदेश और बिहार से हैं.

Advertisement

वहीं शिवसेना के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार में शामिल कांग्रेस ने कहा कि सिंह का पत्र “भाजपा की स्वीकारोक्ति” है कि आदित्यनाथ सरकार उत्तर प्रदेश में रोजगार पैदा करने में बुरी तरह विफल रही है और वह रोजगार के लिए महाराष्ट्र पर निर्भर है. 

सिद्धू मूसेवाला केस के संबंध में पुलिस ने पुणे से एक आरोपी को गिरफ्तार किया 

कांग्रेस प्रवक्ता सचिन रावत ने ट्वीट किया, “ इन्हीं आदित्यनाथ ने प्रवासियों के साथ दुर्व्यवहार के लिए महाराष्ट्र को दोषी ठहराया, जबकि उनकी अपनी सरकार उसके लिए जिम्मेदार थी.  एमसीजीएम चुनाव निकट होने के मद्देनजर मुंबई में उत्तर भारतीय मतदाताओं का ध्यान आकर्षित करने के प्रयास में, मुंबई भाजपा ने खुद की और उप्र में अपनी सरकार की अक्षमता सामने ला दी है.”

Advertisement

मुंबई में कोरोना के 1,765 रिकॉर्ड नए मामले, एक दिन में 42% का इजाफा | पढ़ें

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की
Topics mentioned in this article