महाराष्ट्र : इस साल 'लू' लगने से अब तक 25 की मौत, 6 की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि

नासिक शहर में भी लू लगने से 68 साल के एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गयी. पुलिस अधिकारियों ने  यह जानकारी दी है. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस चंद्रपुर जिले में दर्ज किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इससे पहले साल 2016 में महाराष्ट्र में लू से सबसे ज्यादा 19 मौतें हुई थीं.
मुंबई:

महाराष्ट्र (Maharashtra) में इस साल 'लू' लगने से 1 मई तक कुल 25 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, इनमें से 6 मौतों की ही पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई है. 19 मामलों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. इस साल राज्य में लू  के कुल 381 मामले दर्ज किए गए हैं. इससे पहले साल  2016 में महाराष्ट्र में लू से सबसे ज्यादा 19 मौतें हुई थीं.

उधर, नासिक शहर में भी लू लगने से 68 साल के एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गयी. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस चंद्रपुर जिले में दर्ज किया गया. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान नासिक रोड निवासी मोहन चांदमल वर्मा के रूप में की गयी है. उन्होंने बताया कि वर्मा बृहस्पतिवार को दोपहर में शहर के मखमलाबाद क्षेत्र में अपने परिचित से मिलने निकले थे कि अचानक वह बेहोश हो गये.

केंद्र ने गर्मी से जुड़ी बीमारियों को लेकर राज्यों को किया सचेत, नेशनल एक्शन प्लान पर ध्यान देने को कहा

अधिकारियों ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक को पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मौत का कारण लू है. नासिक शहर में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

भीषण गर्मी के बीच बेंगलुरु में भारी बारिश और ओलावृष्टि, बिजली कटौती से परेशान हैं लोग

इस बीच, विदर्भ क्षेत्र के चंद्रपुर जिले में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग, नागपुर केंद्र के अनुसार, चंद्रपुर के बाद दूसरा सबसे गर्म जिला अकोला था जहां अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके बाद वर्धा (45.5 डिग्री सेल्सियस), नागपुर (45.2), यवतमाल (45.2), अमरावती (45), गोंदिया (43.8), वाशिम (43.5), बुलढाणा (42.8) और गढ़चिरौली (42.4 डिग्री सेल्सियस) जिले है. विभाग ने शनिवार के लिए नागपुर, वर्धा, चंद्रपुर, यवतमाल और अकोला जिलों के वास्ते 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया था.

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: बड़े Tax Reform के संकेत, अगले हफ्ते आएगा नया टैक्स बिल | New Income Tax Bill