रातभर प्रेमिका और उसकी बेटी की लाश के पास बैठा रहा, दीवार पर लिपस्टिक से लिखा- मैंने मारा है

लाल रंग की लिपस्टिक से आरोपी ने अपना कबूलनामा दीवार पर लिखा था. फॉरेंसिक जांच के बाद ये साफ हो गया कि दोनों की हत्या के बाद ही उसने इसे लिखा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
विदिशा में डबल मर्डर से सनसनी.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका और उसकी तीन साल की बेटी की हत्या कर दी.
  • आरोपी ने हत्या के बाद शवों के पास रातभर बैठकर दीवारों पर लाल लिपस्टिक से कबूलनामा भी लिखा था.
  • आरोपी अनुज विश्वकर्मा और मृतक रामसखी कुशवाहा के बीच लिव-इन रिलेशनशिप था. उनके बीच अक्सर झगड़े होते थे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
विदिशा:

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से एक खौफनाक घटना सामने आई है. एक शख्स ने संवेदनशीलता की हद को पार करते हुए दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया. उसने पहले अपनी प्रेमिका का गला घोंटा और फिर उसकी तीन साल की बेटी की भी जान (MP Double Murder) ले ली. इतना ही नहीं वह रातभर दोनों की लाशों के पास भी बैठा रहा. मानो उसे अपनी गलती का कोई एहसास ही नहीं था. हैरान करने वाली बात यह है कि दोनों की हत्या कर उसने शवों के ऊपर दीवारों पर लिपिस्टिक से कुछ ऐसा लिख दिया, जिसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. गंजबासौदा के वार्ड नंबर- 8 में हुए इस दोहरे हत्याकांड से इलाके के लोग हैरान हैं.  

ये भी पढ़ें- ठाणे के क्लिनिक में हैवान की तरह लड़की को पीटने वाले का हुआ 'इलाज'

मां-बेटी की बेरहमी से हत्या

 36 साल की रामसखी कुशवाहा पिछले कुछ महीनों से अनुज विश्वकर्मा नाम के शख्स के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. उसकी बेटी भी उनके साथ रहती थी. आसपास के लोगों का कहना है कि दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता था. अनुज दो लोगों की हत्या कर देगा, ये किसी ने भी नहीं सोचा था. 

लिपस्टिक से दीवार पर लिखा कबूलनामा

ये बात भी हैरान कर रही है कि दो लोगों को मौत के घाट उतारने के बाद शख्स वहां से भागा नहीं बल्कि पूरी रात शवों के पास ही बैठा रहा और दोनों को निहारता रहा. इतना ही नहीं उसने लिपस्टिक से दीवार पर कबूलनामा भी लिख दिया. उसने दीवार पर लिखा था कि, 'मैंने मारा है, ये मुझसे झूठ बोलती थी… इसका किसी और से रिश्ता था.' अनुज की इस हरकत से ऐसा लगता है जैसे उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. 

Advertisement

लाल रंग की लिपस्टिक से खौफनाक कबूलनामा

अनुज ने रामसखी के साथ ही उसकी तीन साल की बेटी मानवी को भी मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने बताया कि मां की हत्या के बाद जब बच्ची ने शोर मचाया तो उसने उसका भी गला दबा दिया. पुलिस को जब इस वारदात की सूचना मिली तो वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई. कमरे के भीतर का नजारा देख वह दंग रह गई. लाल रंग की लिपस्टिक से आरोपी ने अपना कबूलनामा लिखा था.  फॉरेंसिक जांच के बाद ये साफ हो गया कि दोनों की हत्या के बाद ही उसने ये कबूलनामा दीवार पर लिखा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Artificial Intelligence का बढ़ता प्रभाव, किनकी जाएगी नौकरी, किन्हें मिलेंगे नए अवसर? | NDTV India