मध्‍य प्रदेश : कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता ज्‍वाला के दो महीने के शावक की मौत

वन विभाग ने बताया कि ऐसा लगता है कि शावक की मौत कमजोरी के कारण हुई क्योंकि वह जन्म से ही कमजोर था. इससे पहले, तीन चीतों की कूनो नेशनल पार्क में पहले ही मौत हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
ज्‍वाला ने करीब दो महीने पहले शावकों को जन्‍म दिया था. (फाइल)
भोपाल :

मध्‍य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत की खबरें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. मंगलवार को नेशनल पार्क में एक चीते के शावक की मौत हो गई, जिसके बाद यहां मरने वाले चीतों की संख्‍या चार तक पहुंच गई है. इनमें अफ्रीका से लाए गए तीन चीते भी शामिल हैं. मंगलवार को मादा चीता ज्‍वाला के शावक की मौत हो गई. वन विभाग ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि प्रथम दृष्‍टया चीता शावक की मौत कमजोरी के चलते हुई है. 

वन विभाग ने प्रेस नोट जारी कर कहा, "मादा चीता ज्वाला की मॉनिटरिंग टीम ने उसे अपने शावकों के साथ एक जगह बैठा पाया. कुछ देर बार वह अपने शावकों के साथ जाने लगी. तीन शावक उसके साथ जाते देखे गए और एक शावक वहीं पर लेटा रहा. इस पर मॉनिटरिंग टीम ने पशु चिकित्सकों को सूचना दी तो वे मौके पर पहुंचे और उसे आवश्यक उपचार दिया लेकिन शावक की मौत हो गई."

वन विभाग ने बताया कि ऐसा लगता है कि शावक की मौत कमजोरी के कारण हुई क्योंकि वह जन्म से ही कमजोर था. चीता ज्वाला को सितंबर 2022 में नामीबिया से मध्‍य प्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क में लाया गया था. उसे पहले सियाया नाम से जाना जाता था.  उसने इस साल मार्च के अंतिम सप्ताह में चार शावकों को जन्म दिया था. 

विलुप्त घोषित किए जाने के 70 साल बाद भारत में चीतों को फिर से बसाने के लिए ‘प्रोजेक्ट चीता' लागू किया गया है. इसके तहत दक्षिण अफ्रीका के देशों से चीतों को दो जत्थों में यहां लाया गया है. 

नामीबियाई चीतों में से एक साशा ने 27 मार्च को गुर्दे की बीमारी के कारण दम तोड़ दिया था. वहीं दक्षिण अफ्रीका से लाए गए एक चीते उदय की 23 अप्रैल को मौत हो गई थी. वहीं दक्षिण अफ्रीका से लाई गई मादा चीता दक्षा एक नर चीते से मिलन के प्रयास के दौरान हिंसक व्यवहार के कारण घायल हो गई थी, जिसकी बाद में मौत हो गई. 

वहीं सियाया के चार शावकों का जन्‍म 70 साल बाद भारत की धरती पर कूनो नेशनल पार्क में पैदा हुए थे. 

Advertisement

कुल 20 चीते लाए गए थे 
पांच मादा और तीन नर सहित आठ नामीबियाई चीतों को पिछले साल 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में एक कार्यक्रम में नेशनल पार्क के बाड़ों में छोड़ा गया था. इसके बाद, इस साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका से 12 और चीते यहां पर लाए गए. 

अब बचे 17 वयस्‍क और 3 शावक 
भारत में पैदा हुए चार शावकों सहित 24 चीतों में से कूनो नेशनल पार्क में अब 17 वयस्क और तीन शावक हैं. इनमें से कुछ को अभी जंगल में छोड़ा जाना बाकी है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* मध्य प्रदेश: कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत, आपसी लड़ाई में गई जान
* "हमारे पास पर्याप्त कर्मचारी नहीं हैं", MP वन विभाग ने 2 चीतों की मौत के बाद केंद्र से वैकल्पिक स्थान की मांग की
* जंगल में फोटोग्राफी कर कहा था शख्स, तभी सामने से आ गया चीता, फिर जो हुआ, आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे

Featured Video Of The Day
नए भारत के सपनों को उड़ान दे रहा Adani Group, DMRC अफसरों का Antarctica Mission बना मिसाल
Topics mentioned in this article