Madhya Pradesh News: डॉ. मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद मध्य प्रदेश में पुलिस और प्रशासन बहुत ही सक्रिय नजर आ रहे हैं. ताजा मामला मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम का है. यहां दो दिन पहले एक युवती के साथ गैंगरेप की खबर से पूरे सूबे में खलबली मच गई थी. अब इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को सबक सिखाना शुरू कर दिया है. नर्मदापुरम के बीटीआई क्षेत्र में दो दिन पहले हुई सामूहिक बलात्कार के 4 आरोपियों में से 2 आरोपियों के 'अवैध मकान' पर प्रशासन ने बुधवार को बुलडोजर चला दिया.
दरअसल, नर्मदापुरम के बीटीआई क्षेत्र में परसो यानी 25-26 की रात एक युवती के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई थी. युवती ने मंगलवार देर शाम कोतवाली पहुंचकर मामला दर्ज करवाया था. इसके 24 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपियों के घर गिराने का कार्रवाई शुरू कर दी है.
कांग्रेस ने MP में प्रदेश कार्यकारिणी की भंग, पीसीसी चीफ बोले-"मैं नहीं हम" की भावना से करें काम
ये है पूरा मामला
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चुनाव क्षेत्र बुधनी स्थित निजी कंपनी में काम करने वाली 22 वर्षीय युवती के साथ 25-26 की रात चार आरोपियों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था. युवती ने मंगलवार शाम को कोतवाली पहुंचकर मामला दर्ज करवाया था. इसके बाद नर्मदापुरम पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद बुधवार को राजस्व विभाग और पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया दिया है. आरोपियों के मकान तोड़ने की कार्रवाई के समय मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट संपदा सराफ, तहसीलदार देवशंकर धुर्वे, एसडीओपी पराग सैनी सहित पुलिस और नगर पालिका का अमला मौजूद रहा.
MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने स्वीकारा- हमसे चूक हुई, हम जनता को ग्राउंड पर नहीं ला पाए