MP: भिंड के हनुमान मंदिर में भगदड़ से महिला की मौत, पुलिस और मृतका के बेटे का घटना को लेकर विरोधाभासी बयान

चम्बल आईजी राजेश चावला ने भीड़ में दम घुटने से महिला की मौत का कारण बताया है.

Advertisement
Read Time: 5 mins
भोपाल:

मध्यप्रदेश के भिंड में ददरौआ हनुमान मंदिर में चल रहे प्रवचन के दौरान एक महिला की मौत हो गयी. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि हनुमान मंदिर में संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का प्रवचन चल रहा था. जिसे सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. हालांकि पुलिस के अधिकारियों की तरफ से दिए गए बयान और मृतका के बेटे द्वारा दिए गए बयान में अंतर देखने को मिल रहा है. दो अलग अलग पुलिस अधिकारियों ने भी अलग-अलग बयान दिए हैं. चम्बल आईजी राजेश चावला ने भीड़ में दम घुटने से महिला की मौत का कारण बताया है. वहीं एसडीओपी गोहद सौरभ कुमार ने कहा है कि मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ने के दौरान धक्का लगने से महिला जमीन पर गिर गई थी. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी.  

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि घटना में करीब एक दर्जन अन्य श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आई हैं. मृतक महिला के बेटे राम बंसल ने आरोप लगाया कि मंदिर परिसर में डॉक्टरों की कोई व्यवस्था नहीं की गई जहां इतना बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया था. उन्होंने कहा कि उसकी मां गिर गई और अन्य लोग उसके ऊपर दौड़ पड़े. बंसल ने आरोप लगाया कि उनकी मां को करीब एक घंटे तक कोई चिकित्सकीय सहायता नहीं दी गई जिससे उनकी मौत हो गयी. 

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Paris Olympics 2024 में जा रहे भारतीय एथलीटों का मनोबल बढ़ाने के लिए कैंपेन, एक थीम सॉन्ग लॉन्च
Topics mentioned in this article