MP : चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त फिसला पैर, जा सकती थी जान, लेकिन RPF पुलिसकर्मी ने बचा लिया

इंदौर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर आरपीएफ के एक सिपाही जितेन्द्र कुमार सामवेदी ने चलती ट्रेन में चढ़ने की जल्दबाजी करते वक्त ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गैप में फंसे दो यात्रियों की जान बचाई है, जिसके लिए उन्हें इनाम देने की घोषणा हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
इंदौर रेलवे स्टेशन की घटना में RPF के जवान ने बचाई दो की जान.
इंदौर:

मध्य प्रदेश के इंदौर में दो युवक अपनी लापरवाही के चलते जान गंवा सकते थे, लेकिन रेलवे पुलिस फोर्स के एक हेड कांस्टेबल की फुर्ती और आसपास कुछ दूसरे लोगों की तत्परता के चलते उनकी जान बचा ली गई. इंदौर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर आरपीएफ के एक सिपाही जितेन्द्र कुमार सामवेदीन ने चलती ट्रेन में चढ़ने की जल्दबाजी करते वक्त ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गैप में फंसे दो यात्रियों की जान बचाई है, जिसके लिए उनकी तारीफ की जा रही है. विभाग ने उन्हें इसके लिए इनाम दिए जाने की घोषणा भी की है.

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे दो यात्री चलती हुई ट्रेन में चढ़ने की जल्दबाजी में पटरियों के नीचे आने से बच गए. ये दोनों युवक जैसे ही गैप में फंसे, चिल्लाने लगे. उनकी आवाज सुनकर सिपाही दौड़ा और उसके पीछे प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों ने भी मदद की. सिपाही की मदद एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. अब उन्हें इनाम देने की घोषणा की.

Advertisement

आरपीएफ पुलिस के अनुसार, घटना 13 अप्रैल को प्लेटफार्म नंबर 3 की है. यहां पर शाम को अमृतसर एक्सप्रेस रवाना हो रही थी, तभी दो युवक चलती ट्रेन में चढ़ने की जल्दबाजी कर रहे थे. इसी दौरान एक युवक का पैर फिसला और उसे पकड़ने की कोशिश में दूसरे का भी पैर फिसल गया और दोनों ही ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच की गैप में फंस गए.

Advertisement

चलती ट्रेन में चढ़ रहा था शख्स, अचानक आ गया ट्रेन के नीचे, पुलिस वाले ने ऐसे बचाई जान - देखें Video

Advertisement

तभी उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर आरपीएफ के हेडकांस्टेबल जितेन्द्र कुमार सामवेदी ने दौड़ लगा दी. उन्होंने तत्काल एक युवक को खींचा. यह नजारा देख रहे प्लेटफार्म पर मौजूद एक और दूसरे आदमी ने दौड़ लगाई और कुछ और भी लोग इकट्ठा हो गए और सबने मदद करके दोनों यात्रियों को बचा लिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections | मुसलमानों के लिए हमने... Waqf Bill का समर्थन क्यों किया? JDU नेता संजय झा ने बताया
Topics mentioned in this article