मध्‍य प्रदेश : बीजेपी विधायक के समर्थकों ने पुलिसकर्मी के साथ की मारपीट, दर्ज हुई FIR

पुलिस ने वीडियो के आधार पर देर रात सरकारी काम में बाधा डालने सहित अन्‍य धाराओं में मामला दर्ज किया है. मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस की एफआईआर को रोकने के लिए विधायक के भाई बलराम चौधरी खुद भी थाने पहुंचे थे. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पुलिसकर्मी ने कुछ लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है.
भोपाल:

मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास में एक बीजेपी विधायक के समर्थकों पर पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट का आरोप है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. देवास जिले की हाटपिपलिया विधानसभा से मनोज चौधरी विधायक हैं. उनके करीबी वीडियो में पुलिस आरक्षक के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने इस घटना को लेकर मामला दर्ज किया है. साथ ही अधिकारियों ने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी. 

वायरल वीडियो में बीजेपी विधायक मनोज चौधरी के समर्थक कथित तौर पर एक पुलिसकर्मी की पिटाई करते और उसका कॉलर पकड़ते देखे जा सकते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में चौधरी के समर्थक पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़े नजर आ रहे हैं और इस दौरान वो अपने वरिष्‍ठ अधिकारियों को वॉकी टॉकी के जरिये जानकारी देता नजर आ रहा है.

पुलिस ने वीडियो के आधार पर देर रात सरकारी काम में बाधा डालने सहित अन्‍य धाराओं में मामला दर्ज किया है. मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस की एफआईआर को रोकने के लिए विधायक के भाई बलराम चौधरी खुद भी थाने पहुंचे थे. 

अधिकारियों के मुताबिक, बदमाशों के खिलाफ पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है और आरोपियों का मेडिकल कराया जाएगा. उन्‍होंने कहा कि बदमाशों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी. 

वहीं पीड़ित पुलिसकर्मी ने बताया कि मैं ड्यूटी खत्‍म कर घर जा रहे थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने उसकी गाड़ी को ओवरटेक किया और गाली गलौच करने लगे. पुलिसकर्मी ने गाली गलौच करने और मारपीट करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि आरोपी बेहद नशे में थे.

ये भी पढ़ें :

* "मरकर भी जिंदा...!" फौजी के सीने में धड़केगा मध्‍य प्रदेश के कारोबारी का दिल
* MP: आशियाने को तरस रहीं पद्म श्री विजेता 84 वर्षीय जोधइया अम्‍मा, इस उम्र में भी मांजने पड़ रहे बर्तन
* MP की ज्वेलरी शॉप में लूट की कोशिश में जिस गन का उपयोग हुआ, वह यूपी से चुराई गई थी : पुलिस

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: सामने से आ रही थी ट्रेन और... कैसे कूद गए लोग? | City Center